Sunday - 7 January 2024 - 8:34 AM

ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी

  • इंग्लैंड को 157 रनों से हराया
  • सीरीज में 2-1 से आगे
  • भारतीय टीम को ओवल में टेस्ट मैच जीतने के लिए 50 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा
  • उसने इससे पहले 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में ओवल में टेस्ट मैच जीता था 

जुबिली स्पेशल डेस्क

दूसरी पारी में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रन से धूल चटायी है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ओवल के मैदान पर 50 साल पराजित किया है।

दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए अंतिम दिन 368 रन बनाना था लेकिन भारतीय गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिये और पूरी टीम 210 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड की उसी समय तय हो गई जब उसके पांचवें दिन चायकाल तक अपने आठ विकेट केवल 193 रन पर खो दिए थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में केवल 191 रन का स्कोर बनाया था।

हालांकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार वापसी करते हुए 466 रन बनाकर इंग्लैंड पर शिंकजा कस दिया था जबकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाये थे और दूसरी पारी में उसकी पूरी टीम 210 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

भारतीय गेंदबाजों का जलवा

भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर, बुमराह ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये जबकि उमेश ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। वहीं इंग्लैंड की बल्लेबाजी की जाये तो दूसरी पारी अनुभवी बल्लेबाज रूट ने36 रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं

यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो

भारतीय गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजों की टूटी कमर

पांचवें दिन की शुरुआत में खतरनाक लग रहे सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को शार्दुल ठाकुर ने चलता किया। शार्दुल ठाकुर ने बल्ले के बाद गेंद से कमाल किया है।

उन्होंने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है। शार्दुल ने ओपनर रोरी बर्न्स को आउट कर दिया है। 100 के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा है बर्न्स 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं।

पंत ने विकेट के पीछे उनका कैच लपका। इसके बाद तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये मलान को मयंक अग्रवाल के थ्रो पर पंत ने उन्हें रन आउट कर पावेलियन भेजा।

लंच के बाद पलटा पूरा खेल

मलान ने केवल तीन रन का योगदान दिया। इस तरह से इंग्लैंड ने लंच तक दो विकेट खोकर 131 रन बनाकर कुछ हद तक अपनी स्थिति को संभाले रखा लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पूरा मैच पलट दिया और सबसे पहले रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है।

उन्होंने सेट बल्लेबाज हसीब हमीद को क्लीन बोल्ड कर दिया है। हमीद 63 रन बनाकर आउट हु्ए हैं। 141 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये।

सबसे तेज 100 विकेट लेने में बुमराह ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने में कपिल देव का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह ने जानी बेयरस्टो को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर अपने विकेटों का शतक पूरा किया। बुमराह ने अपने 24वें टेस्ट में जाकर 100 विकेट पूरे किये और कपिल से आगे निकल गए। इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजी में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com