Tuesday - 9 January 2024 - 5:15 PM

IND vs AUS : TEAM IND का ऐलान, इस खिलाड़ी का गिरा विकेट

जुबिली स्पेशल डेस्क

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। इस टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीम इंडिया का चयन किया है।

हालांकि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टी-20, टेस्ट और वन डे खेलना है लेकिन रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट से बाहर रखने का फैसला किया है।

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है और टीम के साथ ट्रेवल करेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की चोट पर नजर बनाए हुए है। रिषभ पंत को वन डे टीम से बाहर रखा गया है जबकि बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को एक बार फिर शामिल किया गया है। इसके साथ केएल राहुल को टीम इंडिया का नया उपकप्तान बनाया गया है।

T20 टीम 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।

 

वनडे टीम 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटीकपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर) , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com