Friday - 5 January 2024 - 8:44 PM

पायें दूरदर्शन में काम करने का मौका

“श्रद्धा गांव की बेटी” हिंदी टीवी धारावाहिक उत्तर प्रदेश दूरदर्शन पर बहुत जल्द आने वाला है । इस की कथावस्तु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आदर्श गांव पर आधारित इस धारावाहिक में संस्कार है परिवार है । प्यार है भावनाएं हैं रिश्तो की मर्यादाए हैं मोहब्बत है , तो कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश है और गांव की समस्याएं उनका समाधान है । उन्नत खेती कैसे करें वह इस कहानी के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है।

धारावाहिक में लीड श्रद्धा के रोल में कृति पटेल, सुरेंद्र पाल ,मुस्ताक खान, रमेश गोयल, नंदलाल सिंह, आर.सी.पाठक ,युवराज गुप्ता,अमित सिंह, पूजा दीक्षित ,प्रिय सोनी ,अनुराधा श्रीवास्तव , धारावाहिक में पूर्वांचल उत्तर प्रदेश से नई प्रतिभाओं का भी चयन होना है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट में श्रद्धा गांव के बेटी का ऑडिशन होगा जो भी लोग इस सीरियल में काम करना चाहते हैं। अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहते हैं। वह ऑडिशन में भाग ले सट्टा गांव की बेटी धारावाहिक लीड इंडिया टीवी बैनर तले निर्माण किया जा रहा है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2170724003022736&id=947154148713067

इसके निर्माता निर्देशक और लेखक साहिल भी श्रीवास्तव हैं । कार्यकारी निर्माता रतिभान त्रिपाठी सह-निर्माता कुलदीप उमराव सिंह ओस्तवाल, म्यूजिक डायरेक्टर जयंत आर्यन प्रोडक्शन हेड वीरेंद्र कुमार लोड लखनऊ लोकल प्रोडक्शन हाउस सूर्या इवेंट एंड फिल्म प्रोडक्शन काम को देख रही है।

इस धारावाहिक का निर्माण का उद्देश्य हिंदुस्तान के गांव-गांव में फैली कुरीतियों सामाजिक बुराइयों और पिछड़े गांव के विकास को सही दिशा देने में यह धारावाहिक मार्गदर्शन का कार्य करेगा गांव में शिक्षा और खेती को आधुनिकतम तरीके से कैसे किया जाए ।

वह इस धारावाहिक के माध्यम से दिखाने की कोशिश की जाएगी श्रद्धा गांव की बेटी धारावाहिक दूरदर्शन उत्तर प्रदेश प्रत्येक सोमवार – मंगलवार को 2 सितंबर से दोपहर के 2:30 बजे आप सभी को देखने का अवसर मिलेगा साथी साथ दर्शकों के लिए इनामो की बौछार है । और यदि आपके गांव में कोई ऐसी कहानी है जो इस धारावाहिक का हिस्सा बन सकती है। आप की कहानी को इस धारावाहिक में दर्शाने का शुभ अवसर प्राप्त होगा तो आप सभी से अनुरोध है।

आप इस धारावाहिक में काम करना चाहते हैं, तो आपके डिस्ट्रिक्ट में ऑडिशन होने जा रहा है आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दे हो सकता है । इस सीरियल में काम करने का आपको शुभ अवसर प्राप्त हो आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए तो कृपया व्हाट्सएप नंबर पर अपना डिटेल भेज दे 9920 547174 / प्रोडक्शन हाउस : लीड इंडिया टीवी / निर्माता- निर्देशक -लेखक : साहिल भी श्रीवास्तव।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com