Friday - 12 January 2024 - 1:32 PM

Drugs Case : TOP कलाकारों को ED कर सकती है तलब

जुबिली स्पेशल डेस्क

चार साल पुराने ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के कुछ कलाकारों को एक बार फिर मुश्किल में डाल सकता है। जानकारी मिल रही है कि इस पुराने मामले में रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती और 10 अन्य कलाकारों से पूछताछ करने की तैयारी चल रही है।

सूत्र बता रहे हैं कि प्रवर्तन निदेशालय ने इन कलाकारों से पूछताछ का मन बना चुकी है। जानकारी मिल रही है कि प्रवर्तन निदेशालय 6 सितंबर को रकुल प्रीत सिंह, 8 सितंबर को बाहुबली अभिनेता राणा दग्गुबाती, 9 सितंबर को तेलुगु अभिनेता रवि तेजा और 31 सितंबर को निर्देशक पुरी जगन्नाथ को पूछताछ के लिए बुलाया है।

हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है लेकिन केवल कहा है कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि वे मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं या नहीं।

मामला साल 2017 का बताया जा रहा है कि जब तेलंगाना आबकारी और निषेध विभाग ने 30 लाख रुपये की ड्रग्स अपने कब्जे में ली थी और फिर इसी मामले में 12 मामले में दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें : तालिबान बोला- अब किसी अफगानी को देश नहीं छोड़ने देंगे

यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती नुसरत जहां ने डॉक्टर्स से की ये खास रिक्वेस्ट

यह भी पढ़ें : कोरोना के नये मामलों में फिर दिखी तेजी, 47 फीसदी की बढ़ोत्तरी

बता दें कि 11 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी विभाग के मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर भी जांच शुरू की है।

तेलंगाना आबकारी विभाग ने इस पूरे मामले में सख्त कदम उठाते हुए 30 लोगों को पकड़ा था और अन्य 62 लोगों से कड़ी पूछताछ की गई थी। इसमें बताया गया है कि 11 लोग फिल्मों से जुड़े लोग थे। हैदराबाद में हाल के दिनों में ड्रग्स की तस्करी खूब देखने को मिल चुकी है। साल 2017 की जुलाई में छापा मारकर 13 लोगों को पकड़ा गया था और उनके पास भारी मात्रा में एलएसडी और कोकीन मिली थी।

आबकारी विभाग ने यह भी बताया था कि ड्रग्स की गिरफ्त में ज्यादातर स्कूल और कॉलेज के छात्र थे। इसके बाद 26 स्कूलों और 27 कॉलेजों और अभिभावकों इसकी भी जानकारी भी दी थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com