Thursday - 11 January 2024 - 11:21 PM

Ind vs Afg 1st T20 : शिवम के दम पर भारत की जीत

मोहाली। शिवम दुबे की नाबाद 60 रनों की अर्धशतकीय पारी के बल पर टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में गुरुवार को अफगानिस्तान को छह विकेट से पराजित कर 1-0 की अहम बढ़त बनायी।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर रन आउट हो गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा और शुभम गिल ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल को मुजीब ने गुरबाज के हाथों स्टंप आउट होकर चलते बने। गिल का आउट होना टीम इंडिया का बड़ा झटका था। तिलक वर्मा ने दो चौके एक छक्के की मदद से 22 गेंदों में 26 रन की छोटी पारी खेली।

उनके आउट होने के बाद जितेश शर्मा पांच चौकों की मदद से 20 गेंदों में 31 रन की तेज पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की राह दिखा डाली जबकि रिंकू सिंह 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसी के साथ भारत टी-20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।शिवम दुबे ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 गेंदों में नाबाद 60 रन ठोकते हुए भारत को 17.3 ओवर में जीत दिला दी।

  • पहला विकेट: रहमनुल्लाह गुरबाज (23), विकेट- अक्षर पटेल (50/1)
  • दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (25), विकेट- शिवम दुबे (50/2)
  • तीसरा विकेट: रहमत शाह (3), विकेट- अक्षर पटेल (57/3)
  • चौथा विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई (29), विकेट- मुकेश कुमार (125/4)
  • पांचवां विकेट: मोहम्मद नबी (42), विकेट- मुकेश कुमार (130/5)

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नईब, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com