जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं।
कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद से ट्रंप का वॉल्टर रीड मिलिटरी अस्पताल में कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा था। वह तीन दिन अस्पताल में थे।
अस्पताल से निकलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब नहीं दिया और उनका शुक्रिया कहते हुए अपने विशेष हेलिकॉप्टर मरीन वन की तरफ बढ़ गए।
यह भी पढ़ें : हाथरस कांड : अब ED की होगी एंट्री
यह भी पढ़ें : RCB vs DC : रबाडा ने निकाला चैलेंजर्स का दम
अगले महीने 3 नवंबर को अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और ट्रंप जल्द चुनाव प्रचार में शामिल होना चाहते हैं।
अस्पताल से निकलने से पहले ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, “जल्द चुनाव प्रचार के लिए लौटूंगा।”
इससे पहले व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. शॉन कॉनली ने कहा था कि राष्ट्रपति की सेहत सुधर रही है और वो अस्पताल से छुट्टी ले सकते हैं। हालांकि डॉक्टर ने कहा कि वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं लेकिन घर जाने के लिए सुरक्षित हैं।
अस्पताल से निकलने से पहले राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “जल्द चुनाव प्रचार शुरू करूंगा। फेक न्यूज सिर्फ फेक पोल दिखाती है।”
इससे कुछ घंटे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बताया था कि वो सोमवार शाम को ही अस्पताल से छुट्टी लेंगे।
Will be back on the Campaign Trail soon!!! The Fake News only shows the Fake Polls.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 5, 2020
डॉक्टरों ने क्या कहा?
ट्रंप की सेहत को लेकर डॉक्टरों ने कहा है कि “जोखिम अभी पूरी तरह टला नहीं है।” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बीते 24 घंटे से ट्रंप की सेहत में सुधार जारी है, अब “ट्रंप घर लौट सकते हैं जहां उन्हें चौबीस घंटे विश्व स्तरीय मेडिकल केयर मिलती रहेगी। ”
डॉक्टरों ने अब तक ट्रंप के इलाज के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है, साथ ही अब तक उन्होंने ये भी स्पष्ट नहीं किया है कि ट्रंप का टेस्ट नेगेटिव आया है या नहीं।
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ाएगा बीजेपी का यह मित्र
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके