जुबिली स्पेशल डेस्क
मार्कस स्टोइनिस के तूफानी अर्धशतक और पृथ्वी शाह की जोरदार पारी के बाद कैगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-13 के मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 59 रन से पराजित टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की है।
दिल्ली की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और उसने आठ अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी तरफ बेंगलुरु को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में छह अंक हैं।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में रॉयल चैलेंसर्ज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन का स्कोर ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से कैगिसो रबाडा ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट चटकाये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
इससे पूर्व मार्कस स्टोइनिस के तूफानी अर्धशतक और पृथ्वी शाह की जोरदार पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीता
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तेज शुरुआत करते हुए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाह और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 68 रन जोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों पर अच्छा खासा दबाव बन गया।
मोहम्मद सिराज ने खतरनाक लग रहे पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे एबी डिविलियर्स के हाथो कैच कराकर पावेलियन की राह दिखा दी। पृथ्वी शाह ने 23 गेंदों पर पांच चौके व दो छक्के की मदद से 42 रन का योगदान दिया।
हालांकि इसके बाद इसुरु उदाना ने धवन 32 रन के स्कोर पर चलता करता दिया। इस समय दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 82 रन था।
मार्कस स्टोइनिस ने खेली तूफानी पारी
हालांकि बीच के ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वापसी करने की पूरी कोशिश की है। कप्तान श्रेयस अय्यर आज रंग में नजर नहीं आए और केवल 11 रन पर आउट हो गए। उनका विकेट मोइन अली को मिला।
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी खेल दिखाते हुए मात्र 26 गेंदों पर छह चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाये जबकि पंत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों पर 37 रन की अहम पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स की टीम तरफ से पहला मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाये।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे
A brilliant 50-run partnership comes up between the @DelhiCapitals openers, @SDhawan25 & @PrithviShaw
Live – https://t.co/PQy3NUXSzq #Dream11IPL #RCBvDC pic.twitter.com/4jfFGjLHTn
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल