Friday - 12 January 2024 - 2:25 AM

देश बचाओ रैली : कांग्रेस का मोदी सरकार पर चौतरफा हमला

जुबिली न्यूज़ डेस्क

दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को ‘भारत बचाओ’ रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के मंच से कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सभी नेताओं के निशाने पर बीजेपी सरकार और उनकी नीतियां रही। सरकार पर चौतरफा हमलाकर अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्र प्रेम समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस ने अपनी भविष्य की रणनीति सपष्ट की।

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हिंदुस्तान के सब दुश्मन चाहते थे कि हिंदुस्तान की शक्ति यानी अर्थव्यवस्था को नष्ट किया जाए और ये काम उन दुश्मनों ने नहीं, हमारे प्रधानमंत्री ने किया। फिर ये अपने आप को देशभक्त कहते हैं”

राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है। मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा। देश को बांटने का काम कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके सहयोगी अमित शाह को भारत को तबाह करने के लिए जनता से माफी मांगनी है।’

प्रियंका ने कहा- यह प्रेम, अहिंसा और भाईचारे का देश है

‘भारत बचाओ’ रैली में प्रियंका गांधी ने मंच से कहा, ‘आज देश की जीडीपी पाताल में चली गई है। वैसे सही कहें तो हर बस स्टॉप, हर अखबार पे दिखता है कि मोदी है तो मुमकिन है। असलियत ये है कि बीजेपी है तो 100 रुपए किलो की प्याज है, बीजेपी है तो 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुमकिन है, बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरियां नष्ट होना मुमकिन है।’

रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘भारत कैसा देश है? यह एक ऐसे आंदोलन से पैदा हुआ देश है, जिसने विश्व के सबसे बड़े साम्राज्य को हराने के लिए अहिंसा और प्रेम की शक्ति का इस्तेमाल किया। यह प्रेम, अहिंसा और भाईचारे का देश है।’

सोनिया बोलीं- अंतिम सांस तक लोकतंत्र की रक्षा करेंगे

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए निशाना साधा। सोनिया गांधी ने कहा कि आज देश में अंधेर नगरी चौपट राजा वाला माहौल है।

सोनिया गांधी ने कहा कि आज जब मैं किसान भाइयों की दशा देखती हूं तो बहुत तकलीफ होती है। उन्हें अपने खेतों के लिए सही समय पर बीज नहीं मिलता आसानी से खाद नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि पानी-बिजली नहीं मिलती, फसल के उचित दाम नहीं मिलते। हमारे कामगार भाई-बहन दिनरात मजदूरी में लगे रहते हैं। सर्दी-गर्मी की परवाह किए बिना काम करते रहते हैं फिर भी उन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिलती। सोनिया गांधी ने कहा कि आखिर सरकार का खजाना क्यों खाली हो गया, इसकी जांच होनी चाहिए।

सोनिया गांधी ने कहा कि हम अंतिम सांस तक लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। नागरिकता कानून से देश की आत्म तार-तार होगी। उन्होंने कहा कि अब हमें देश के लिए कठोर संघर्ष करना होगा। सोनिया ने कहा कि पीएम मोदी को न तो संसद और न ही संविधान की कोई चिंता है। उन्होंने कहा कि इस देश की हालत बेहद खराब है। सोनिया ने कहा कि गलत नीतियों के कारण देश की हालत बेहद खराब है। सोनिया ने सवाल किया कि आखिर नवरत्न कंपनियां क्यों और किसको बेची जा रही है?

मनमोहन सिंह ने याद दिलाए वादे

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रैली में कहा, आज से तकरीबन 6 साल पहले मोदी जी ने देश की जनता को सब्जबाग दिखलाए थे। उन्होंने देश की जनता से वादा किया था कि वो देश को खुशहाल बना देंगे। किसानों से वादा किया था कि उनकी आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी। युवाओं से वादा किया था कि हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।’

यह भी पढ़ें : एक और उन्नाव ! यूपी के फतेहपुर में रेप पीड़िता को जिंदा जलाया

यह भी पढ़ें : संजय राउत ने अब दी राहुल गांधी को नसीहत

यह भी पढ़ें : अपने अपने एजेंडे पर भाजपा और कांग्रेस, वोटर पर निगाहें

यह भी पढ़ें : वीडियो : PM मोदी सीढ़ियों पर फिसले, बाल बाल बचे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com