Wednesday - 10 January 2024 - 3:55 AM

चीन ने धमकाया, जंग हुई तो तबाह कर देंगे अटल टनल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. चीन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. भारतीय सीमाओं में लगातार घुसपैठ करने वाले चीन की नज़र अब भारत की विकास योजनाओं पर भी है. चीन की सीमा के पास भारत का सडकों का विस्तार और इसी हफ्ते उद्घाटित हुई अटल टनल को लेकर चीन का भड़काने वाला बयान आया है.

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत को चेतावनी दी है कि भारत हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में बनी अटल टनल को लेकर बहुत खुश न हो क्योंकि युद्ध की स्थिति में चीन की सेना इसे मिनटों में तबाह कर देगी. दरअसल यह टनल सामरिक दृष्टि से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

इस अखबार ने लिखा है कि शान्ति के दिनों में यह टनल भारत के काम आ सकती है लेकिन जंग के समय यह चीन के सामने टिक नहीं पायेगी. चाइना पीपुल्स आर्मी के पास इस टनल को बर्बाद करने के तमाम तरीके हैं. इसलिए बेहतर होगा भारत चीन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहे.

ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत को यह अहसास रहना चाहिए कि जंग छिड़ने पर यह टनल काम नहीं आयेगी. अखबार का दावा है कि यह टनल क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र में है इसलिए भारत ने इसका निर्माण सैन्य मकसद से ही किया है, लेकिन भारत सरकार को यह समझना चाहिए कि टनल से उसकी सैन्य क्षमता में बढ़ोत्तरी नहीं हो सकती है. भारत की जंग करने की क्षमता बिलकुल व्यवस्थित नहीं है और वह चीन की क्षमता से कोसों दूर है. ऐसे में उसे उकसावे की नीति से दूर रहना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि अटल टनल का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कह था कि यह टनल भारत के बार्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर की नई ताकत बनेगी. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर चीन का नाम लिए बगैर कहा था कि भारत की बार्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर की कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कई पर काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र की इस पार्टी ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया चरित्रहीन

यह भी पढ़ें : पहले चरण के चुनाव में RJD और JDU से लड़ेंगे यह प्रत्याशी

यह भी पढ़ें : विलायत जाफ़री के न होने का मतलब

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके

चीन के इस अखबार ने चीन ने भारत की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 73 सड़कों के बारे में भी बात की है. चीन का दावा है कि भारत ने इन सड़कों को जंग के मकसद से ही बनाया है. मोदी सरकार का व्यवहार बताता है कि वह चीन सीमा पर अपनी सैन्य मजबूती को बढ़ा रहा है. भारत ने इसी मकसद से अपना रक्षा बजट भी बढ़ाया है. इसी वजह से वह अपना इन्फ्रास्ट्रक्चर मज़बूत करने में भी लगा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com