Tuesday - 16 April 2024 - 10:35 AM

जम्मू कश्मीर में स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव झेलम नदी में पलटी, 4 की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

जम्मू कश्मीर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. श्रीनगर के बटवार में झेलम में यात्रियों और स्कूली बच्चों से भरी एक नाव मंगलवार को डूब गई. इसमें चार लोगों की जान चली गई है. वहीं तीन बच्चे लापता हैं.

जानकारी के मुताबिक हादसे में 12 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है. इसमें ज्यादातर बच्चे हैं. मामले को लेकर श्रीनगर के जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और ये जारी है. वहीं आपदा प्रबंधन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में  नाव पलटने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है.

दरअसल, जम्मू कश्मीर में बारिश होने के कारण पिछले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. बनिहाल के किश्तवारी पाथेर में बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को यातायात पर रोक दी गई. वहीं नाव डूबने को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इससे चिंतित हूं.

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”श्रीनगर के पास झेलम नदी पर एक नाव पलटने की खबर से बेहद चिंतित हूं. मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि इस नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाए.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com