Sunday - 14 April 2024 - 9:54 AM

ईरान ने इजरायल पर दागे 300 मिसाइल और ड्रोन

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। आखिरकार जिस बात का डर था हुआ वहीं और ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले कर पूरी दुनिया को एक बार फिर मुश्किल में डाल दिया है।

ईरान के अटैक के बाद जेरूशलम सहित इजरायल के कई शहरों में धमाकों और सायरन की आवाज से दहल रहा है। पूरे देश की किलाबंदी करने के साथ-साथ इजरायली सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है और इजरायली आर्मी पूरी तरह से सावधान हो गई और ईरान के हमले के बाद की स्थिति का आंकलन कर रही है।

उधर जानकारी मिल रही है कि अभी सिर्फ ईरान ने ट्रेलर दिया है और कुछ घंटों में इससे बड़ा हमला करने की योजना है। इजरायल पर अंधाधुंध हमले कर रहे ईरान ने साफ कर दिया है कि ये इजरायल के लगातार किए जा रहे उसके अपराधों की सजा है।ईरान की सेना ने हमले को Operation True Promise बताया है।

 

इजराली सेना IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी का बयान जारी किया है। अपने बयान में कहा है कि ईरान ने इजरायल पर सीधे हमले शुरू किए हैं।

ईरान के किलर ड्रोन्स पर हम नजर रखे हुए हैं।  ईरान के हमले में दक्षिणी इजरायल के सैन्य बेस को हल्का नुकसान पहुंचा है. इजरायल ने एरो एरियल डिफेंस सिस्टम के जरिए इन अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया है।  अल अक्सा के गोल्डन डोम के ऊपर आसमान में कई मिसाइलों को मार गिराया है। ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

इस बीच मिडल ईस्ट में ईरान के मुख्य प्रतिनिधि हिजबुल्लाह जंग को तैयार है। इंटरनेशनल मीडिया की रिपोट्र्स के अनुसार इजराइल के खिलाफ युद्ध में ईरान अकेला नहीं, बल्कि तमाम प्रॉक्सी संगठनों के लाखों सैनिकों के साथ एक लम्बी फौज उतार रहा है। ऐसे में इजराइल की मुश्किलें बढ़ना तय है।

 

ईरान की राजधानी तेहरान से तेल अवीव की दूरी करीब 2000 किलोमीटर है। ऐसे में इजराइल पर ताबड़तोड़ प्रहार करने के लिए ईरान ने 9 घातक ब्रह्मास्त्रों को वॉर जोन में उतारने की तैयारी कर ली है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com