Sunday - 3 March 2024 - 9:34 AM

BJP ने कांग्रेस के कद्दावर नेता के बेटे को टिकट देकर किया हैरान

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हो गई है। उसने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कल कर दिया है। बीजेपी की पहली सूची में कई ऐसे नाम है जो दूसरी पार्टी में कभी हुआ करते थे।

बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीवारों का नाम का खुलासा हुआ। इस सूची में कई दिग्गजों का नाम गायब है तो कई ऐसे नाम है जिसको देखकर हर कोई चौंक गया है। बीजेपी ने केरल की पत्तनमतिट्टा सीट पर एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी को टिकट देकर सबको चौंका दिया है।

दरअसल अनिल के एंटनी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार एके एंटनी के बेटे हंै। अनिल साल 2023 में ही अलग ट्रैक पकड़ लिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया था।

बीजेपी ने अब उनको टिकट देकर केरल में जमीनी समीकरणों को और बेहतर कर कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है। एके एंटनी अभी भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं और पार्टी के फैसलों में उनकी भूमिका काफी अहम मानी जाती है। ऐसे में एके एंटनी का केरल की राजनीति में अच्छा अनुभव है और इसका पूरा फायदा सीधे तौर पर बीजेपी को मिलेगा।


एके एंटनी कांग्रस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में देश के रक्षा मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं और कांग्रेस में उनकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है।

राजनीतिक के हिसाब से अनिल एंटनी के लिए पत्तनमतिट्टा लोकसभा चुनाव आसान नहीं होने जा रहा है क्योंकि ये उनका पहला चुनाव होगा और डेब्यू के तौर उनके लिए चुनौती भरा होने जा रहा है। कांग्रेस यहां से एंटो एंटनी को फिर से टिकट देने का पूरी तरह से मन बना चुकी है। वो तीन बार से इस सीट से जीत का परचम लहराते आ रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com