जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हो गई है। उसने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कल कर दिया है। बीजेपी की पहली सूची में कई ऐसे नाम है जो दूसरी पार्टी में कभी हुआ करते थे।
बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीवारों का नाम का खुलासा हुआ। इस सूची में कई दिग्गजों का नाम गायब है तो कई ऐसे नाम है जिसको देखकर हर कोई चौंक गया है। बीजेपी ने केरल की पत्तनमतिट्टा सीट पर एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी को टिकट देकर सबको चौंका दिया है।
दरअसल अनिल के एंटनी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार एके एंटनी के बेटे हंै। अनिल साल 2023 में ही अलग ट्रैक पकड़ लिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया था।
बीजेपी ने अब उनको टिकट देकर केरल में जमीनी समीकरणों को और बेहतर कर कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है। एके एंटनी अभी भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं और पार्टी के फैसलों में उनकी भूमिका काफी अहम मानी जाती है। ऐसे में एके एंटनी का केरल की राजनीति में अच्छा अनुभव है और इसका पूरा फायदा सीधे तौर पर बीजेपी को मिलेगा।
एके एंटनी कांग्रस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में देश के रक्षा मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं और कांग्रेस में उनकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है।

इतना ही नहीं वो जब 36 साल के थे केरल के सीएम के तौर पर चुने गए थे लेकिन वो तीन बार सीएम रहे हैं लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके जबकि विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं। केरल की राजनीति में उनका बड़ा नाम है और अब उनके बेटे अपने पिता के नाम का पूरा फायदा ले सकते हैं जो कांग्रेस के लिए बड़े झटके से कम नहीं है।
राजनीतिक के हिसाब से अनिल एंटनी के लिए पत्तनमतिट्टा लोकसभा चुनाव आसान नहीं होने जा रहा है क्योंकि ये उनका पहला चुनाव होगा और डेब्यू के तौर उनके लिए चुनौती भरा होने जा रहा है। कांग्रेस यहां से एंटो एंटनी को फिर से टिकट देने का पूरी तरह से मन बना चुकी है। वो तीन बार से इस सीट से जीत का परचम लहराते आ रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
