Saturday - 13 April 2024 - 11:37 AM

भजन गायिका अंजलि द्विवेदी पर जानलेवा हमला, ये वजह आई सामने

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के बरेली में भजन गायिका अंजलि द्विवेदी पर जानलेवा हमला हुआ है. आरोपियों ने नेशनल हाईवे फतेहगंज में उनकी कार के पहले टक्कर मारी और फिर उनके ड्राइवर पर हमला किया. ये हमला उस वक्त हुआ जब वो चंडीगढ़ से कीर्तन कार्यक्रम कर बरेली वापस लौट रही थी. अंजलि ने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी.

खबर के मुताबिक बरेली के सीबीगंज थाने के सामने रहने वाली भजन गायिका अंजलि द्विवेदी चंडीगढ़ से एक कीर्तन के कार्यक्रम से बरेली वापिस आ रही थी तभी नेशनल हाइवे पर फतेहगंज पश्चिमी में उनकी कार में ईको कार सवार 8-10 कट्टरपंथियों ने टक्कर मार दी और फिर कार से उतरकर उनके ड्राइवर पर हमला कर दिया. घटना के बाद अंजलि बुरी तरह घबरा गईं थी.

अंजलि ने किसी तरह तत्काल 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी. पुलिस को देखते ही ही गुंडे भाग गए. जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी थाने में की. लेकिन, उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

भजन गायिका ने इस घटना का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. और पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘दो चार दिन पहले ही धमकी दी थी और रात को चंडीगढ़ कीर्तन से वापस बरेली आते समय मुझ पर हमला कराया गया क्या लगता है सनातन विरोधियों को ऐसा करने से मैं रुक जाऊंगी बिल्कुल नहीं रुकूगीं. तन मन हिंदू, जीवन हिंदू, रग रग हिंदू मेरा परिचय.’

इस पोस्ट के साथ उन्होंने यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी को टैग भी किया है. अंजलि द्विवेदी ने बताया, कुछ दिनों पहले एक मंच से डॉक्टर ब्रजेश यादव की तारीफ की थी. दरअसल डॉक्टर ब्रजेश यादव के अस्पताल में जब भी कोई बच्चा पैदा होता है चाहे वो किसी भी धर्म का हो वो सबसे पहले इस नवजात के कान में जय श्री राम बोलते है. बस यही बात कट्टरपंथियों को काफी खराब लग गई.

ये भी पढ़ें-राजद का ‘परिवर्तन पत्र’ क्यों देगा नीतीश को टेंशन?

अंजलि द्विवेदी ने कहा, इसके बाद उनके खिलाफ यूट्यूब चैनल पर बहुत ही विवादित खबर चलाई गई और उन्हें धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि वो सनातन धर्म का प्रचार करती है, जगह-जगह भजन करने जाती है. अंजलि ने कहा कि उन्हें चाहे कितनी भी धमकी दे लो लेकिन वो डरने वाली नहीं हैं और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करती रहेंगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com