Saturday - 6 January 2024 - 7:20 PM

बीजेपी को बड़ा झटका, टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो आज औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए।

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद बाबुल सुप्रियो बीजेपी छोड़ दिये थे। सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास की भी घोषणा की थी।

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो को टीएमसी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सांसद डेरेक ओ’ब्रायन भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : …तो कांग्रेस से इस्तीफा देंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह?

यह भी पढ़ें : मुसीबत में सोनू सूद, 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप

फेसबुक पर राजनीति छोडऩे की घोषणा कर सबको हैरत में डालने के अगले दिन बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।

सांसद सुप्रियो ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि भविष्य में मैं क्या करता हूं यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन उन्होंन संकेत दिया था कि इस्तीफे का निर्णय आंशिक रूप से उन्होंने मंत्री पद जाने और बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण लिया था।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया : शास्त्री के बाद अगला हेड कोच कौन?

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के वापस जाने से निशाने पर इमरान

आसनसोल से दो बार के सांसद 50 वर्षीय बाबुल सुप्रियो उन कई मंत्रियों में शामिल थे, जिन्हें 7 जुलाई को एक बड़े फेरबदल के तहत केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया था।

वहीं अप्रैल में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में सुप्रियो को तृणमूल कांग्रेस के अरूप बिस्वास से हार का सामना करना पड़ा था।

रामदेव के कहने पर जॉइन किए थे भाजपा

अपने गायकी से करोड़ों दिलों को जीतने के बाद राजनीति में सात साल की पारी के अंत का ऐलान करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद बाबुल सुप्रियो ने यह भी खुलासा किया था कि वह क्यों और कैसे भगवा दल में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें :  बेंगलुरु में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद

यह भी पढ़ें :  टीएमसी ने कांग्रेस को दिखाया आइना, जानिए सोनिया-राहुल के बारे में क्या कहा?

उन्होंने कहा था कि योगगुरु बाबा रामदेव के कहने पर उन्होंने भाजपा जॉइन की थी और उस समय पार्टी को बंगाल में एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com