Tuesday - 30 July 2024 - 6:40 PM

बुरी खबर : अब इस सितारे ने छोड़ी दुनिया

जुबिली स्पेशल डेस्क

साल 2020 किसी बुरे सपने से कम नहीं है। कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है । इस वजह से कई लोगों की जिंदगी भी खतरे में पड़ती नजर आ रही है।

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बेहद खराब रहा है। इस साल कई बड़े एक्टरों ने दुनिया छोड़ी है। इरफान खान से लेकर ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं है।  सुशांत सिंह ने भी अचानक से खुदकुशी कर सबको चौंका डाला था।

इसके साथ ही मंगलवार को एक और बुरी खबर सुनने को मिली जब ससुराल सिमर के मशहूर एक्टर आशीष रॉय भी दुनिया से रुखसत हो गए।

बताया जा रहा है कि आशीष रॉय पिछले कई सालों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, उनके परिवार वालों की ओर से उनके निधन की पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़े: महिलाओं ने एक सुर में कहा, लव-जिहाद पर कानून नहीं जागरूकता की जरूरत

ये भी पढ़े:  …तो महिलाओं को हर महीने मिलेगी चार दिन की एक्स्ट्रा छुट्टी

ये भी पढ़े:  इन चेहरों को बाइडन की कैबिनेट में मिलेगी जगह

आशीष केवल 55 साल के थे। उन्होंने टीवी के कई मशहूर शो ‘ससुराल सिमर का’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘यस बॉस’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘मेरे अंगने में’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘आरंभ’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

वह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं और उन्होंने ‘सुपरमैन रिटर्न्स’, ‘द डार्क नाइट’, ‘गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी’, ‘द लेजेंड ऑफ टार्जन’ और ‘जोकर’ जैसी कई फिल्मों के विभिन्न किरदारों के लिए डबिंग की है।

ये भी पढ़े:   महाराष्‍ट्र की राजनीति में क्‍या बड़ा होने वाला है

ये भी पढ़े:   गौरवशाली अतीत और निराशा के अंधकार में फंसी कांग्रेस

उनके निधन की सूचना से टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक पैसों की तंगी की वजह से उनका इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा था।

उन्होंने हाल में एक बातचीत में कहा था कि कोरोना वजह से उड़ान सेवाएं चल नहीं रही हैं इसलिए मेरी देखभाल के लिए मेरी बहन नहीं आ पा रही है, मेरे पास एक नौकर है, जो मेरी सेवा कर रहा है, मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए मैं अस्पताल से घर आ गया हूं, मेरी डायलिसिस अब भी जारी है और अगले दो महीने तक चलेगी,तीन घंटे की डायलिसिस का 2000 रुपये लगते हैं।

इसके बाद फेसबुक पर एक पोस्ट डाल कर अपना दर्द बया किया था। उन्होंने लिखा था कि एक समय पर मुझे लगा कि मैं इस वक्त नहीं जी पाऊंगा। लेकिन उम्मीद है, मैं नहीं मरूंगा।

समय के साथ मैं बेहतर हो जाऊंगा और खुद ही आगे बढऩे में सक्षम होऊंगा, कृपया मेरी मदद कीजिए। साल 2020 बॉलीवुड के लिए काफी बुरे अनुभव वाला रहा।

ये भी पढ़े: तेजस्वी के बयान पर क्या बोले ओवैसी

ये भी पढ़े:  लव जेहाद के मुद्दे पर नुसरत जहाँ ने बीजेपी को ये क्या कह दिया

इस वर्ष सिनेमा जगत ने कई हस्तियों को खोया है।बॉलीवुड ने अबतक ऋषि कपूर, इरफान खान और वाजिद अली जैसे बेहतरीन कलाकारों को बीमारी के चलते खो दिया। कई सेलेब्स ने अन्य वजहों से इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com