Friday - 5 January 2024 - 2:44 PM

दुनिया के सामने आया एलियन का शव, पेट में अंडे, हाथों में तीन उंगलियां

जुबिली न्यूज डेस्क

एलियन को लेकर आए दिन अफवाहे सुनने को मिलते रहते है। एलियन को लेकर कई दशकों से अलग-अलग दावे किए जाते हैं। इनमें कई दावे तो सचमुच चौंकाने वाले रहे हैं। हालांकि आजतक एलिन को लेकर कोई भी मजबूत आधार नहीं था लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब एलियन को लेकर कोई ठोस सबूत पेश किया गया है।

दरअसल मेक्सिको की संसद में एक अनोखी घटना देखने को मिली है। यहां की संसद में एक आध‍िकार‍िक कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिकों ने 2 कथ‍ित एल‍ियंस के शव दुनिया के सामने पेश किए हैं। एलियन की इन लाशों का आधिकारिक अनावरण यूएफओ विशेषज्ञ जैमी मौसन ने किया।

करीब 1000 साल पुरानी एलियन की लाशे

जैमी मौसन कई सालों से एलियन पर रिसर्च कर रहे हैं। मौसन ने मेक्सिकन संसद में एक बक्से का प्रदर्शन किया। बक्से में दो छोटी अस्थियां रखी हुई हैं। इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये एलियन की लाशें हैं। कथित एलियन की इन दो लाशों को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये करीब 1000 साल पुरानी हैं और इन्‍हें पेरू के कूस्‍को से हासिल किया गया है। हालांकि इन लाशों को देखकर कोई भी कह सकता है कि ये इंसानों की लाशें नहीं हैं।

एक अद्भुत घटना

एलियन के इन लाशों के प्रदर्शन के दौरान अमेरिकन सेफ एयरोस्‍पेस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और यूएस नेवी के फॉर्मर पायलट रचान ग्रेव्स भी मौजूद थे। उन्‍होंने इसे एक अद्भुत घटना करार दिया है। मौसन ने शपथ के तहत मैक्सिकन सरकार के सदस्यों और अमेरिकी अधिकारियों को कहा कि यूएफओ नमूने का हाल ही में ऑटोनॉमस नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको (यूएनएएम) में अध्ययन किया गया था, जहां वैज्ञानिकों ने रेडियोकार्बन डेटिंग के आधार पर डीएनए साक्ष्‍य हासिल करने में सफलता हासिल की है।

एलियन के शरीर के अंदर “अंडे”

मैसन ने कहा कि अन्य डीएनए नमूनों से तुलना करने के बाद, यह पाया गया कि 30 फीसदी से अधिक नमूनों का डीएनए “अज्ञात” था। मैसन ने कहा कि ये लाशें किसी यूएफओ में नहीं मिली थीं। ये डायटम (शैवाल) खदानों में पाए गए थे, और बाद में जीवाश्म बन गए थे। सुनवाई के दौरान नमूनों के एक्स-रे भी दिखाए गए, विशेषज्ञों ने कहा कि इनमें से एक एलियन के शरीर के अंदर “अंडे” दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें-मुस्लिम बॉयफ्रेंड से शादी रचा फंसी ये एक्ट्रेस, एक्टिंग से लिया ब्रेक अब…

एलियन के शरीर में ऑस्मियम जैसी दुर्लभ धातु

उन्होंने कहा कि उन्हें जांच में पता चला है कि दोनों एलियन के शरीर में ऑस्मियम जैसी बहुत ही दुर्लभ धातुओं को इंप्लांट किया गया है। अमेरिकन फॉर सेफ एयरोस्पेस के कार्यकारी निदेशक और पूर्व अमेरिकी नौसेना पायलट रयान ग्रेव्स जो कि इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में अमेरिकी कांग्रेस को इस खतरे के बारे में आगाह किया था। उन्होंने कहा कि उड़ानों के दौरान उनका सामना यूएफओ से हुआ था। ये अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com