टीवी क्वीन एकता कपूर सरोगेरी प्रक्रिया से मां बनी हैं। जिसका नाम रवि कपूर रखा गया है। घर में बच्चे के आने से एकता के जीवन में काफी खुशियाँ आ गयी हैं।
एकता ने बेटे के नामकरण की ग्रैंड पार्टी रखी थी। जहां टीवी जगत के कई नामी सितारों नजर आई।
https://www.instagram.com/p/Buizk_jH9HZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
एकता कपूर ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ”जस्सी जैसी कोई नहीं” मशहूर अभिनेत्री मोना सिंह लिटिल किड रवि के साथ खेल रही हैं।
एकता कपूर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,”मासी लव”. बच्चे से बात करते हुए मोना एकता को कह रही हैं- तुम अभी भी शूट कर रही हो. बस हो गया एपिसोड।
फिर मोना बच्चे से बात करते हुए कहती है- ”तुम्हारी मम्मी भी. कंटेट क्रिएटर है. कोई ड्राम करेगा.” रवि के साथ खेलते हुए मोना सिंह का ये वीडियो बेहद क्यूट है।
https://www.instagram.com/p/Bt2XCsYHiSx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
बता दें, एकता और मोना सिंह अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. मोना ने अपनी एक्टिंग करियर ”जस्सी जैसी कोई नहीं” से शुरू किया था।
2007 के प्रयोग को 2019 में दोहराएंगी मायावती!
उन्होंने एकता कपूर के सीरियल ”क्या हुआ तेरा वादा” में लीड रोल प्ले किया है. तभी से वे दोनों अच्छे दोस्त ।