Wednesday - 28 January 2026 - 3:03 PM

CCTV में कैद हुआ हादसे का भयावह मंजर, ऐसे हुई अजित पवार के शव की पहचान

जुबिली न्यूज डेस्क 

बारामती। बुधवार 28 जनवरी 2026 की सुबह महाराष्ट्र के बारामती में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लैंडिंग के दौरान विमान अचानक संतुलन खो बैठा, तेज धमाके के साथ जमीन से टकराया और कुछ ही सेकंड में आग के गोले में तब्दील हो गया।

टक्कर के साथ ही चारों ओर घना धुआं फैल गया। आग इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोग काफी देर तक मलबे के पास नहीं जा सके।

शव पहचान से परे, घड़ी और बेल्ट से हुई पुष्टि

हादसा इतना वीभत्स था कि विमान में सवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का शव पहचान से परे हो गया था। जब बचाव दल मौके पर पहुंचा तो जले हुए अवशेषों के बीच शिनाख्त करना बेहद मुश्किल था।

अधिकारियों के अनुसार, कपड़ों और निजी सामानों की मदद से पहचान की कोशिश की गई। इसी दौरान अजित पवार के हाथ में बंधी विशेष घड़ी और बेल्ट (स्ट्रैप) ने निर्णायक भूमिका निभाई। उसी घड़ी के आधार पर पुष्टि हुई कि यह शव अजित पवार का ही है। बाद में परिवार और सुरक्षाकर्मियों ने भी इस पहचान की पुष्टि की।

20 मिनट तक धधकती रही आग

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान क्रैश होने के बाद करीब 20 मिनट तक आग की चपेट में रहा। तेज लपटों और घने धुएं के कारण राहत एवं बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आईं। हालात काबू में आने के बाद दमकल कर्मियों ने मलबे के पास पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।

AAIB ने संभाली जांच

हादसे की गंभीरता को देखते हुए एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम दिल्ली से पुणे होते हुए बारामती रवाना हो गई है। जांच टीम दुर्घटना के कारणों, संभावित तकनीकी खामी और मानवीय त्रुटियों की गहराई से जांच करेगी।सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की भी पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें-10 दिन का धरना खत्म, भारी मन के साथ प्रयाग छोड़ रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा—“यह राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। अजित पवार जैसे अनुभवी नेता का यूं चले जाना बेहद दुखद है।”

मुख्यमंत्री ने राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com