जुबिली स्पेशल डेस्क
न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TRUTH पर एक विवादित पोस्ट साझा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है।
इस पोस्ट में ट्रंप ने खुद को ‘वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति (Acting President of Venezuela)’ बताया। पोस्ट के साथ एक एडिटेड विकिपीडिया पेज भी दिखाया गया है, जिसमें जनवरी 2026 से डोनाल्ड ट्रंप को वेनेजुएला का मौजूदा राष्ट्रपति दर्शाया गया है। ट्रंप की इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ी हुई है।
वेनेजुएला सरकार गिराने का दावा
ट्रंप की पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि जनवरी की शुरुआत में अमेरिका ने वेनेजुएला सरकार को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की।
इस ऑपरेशन में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और फर्स्ट लेडी सिलिया फ्लोरेस की गिरफ्तारी की बात कही गई है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका तब तक वेनेजुएला का प्रशासन संभालेगा, जब तक “सुरक्षित और निष्पक्ष सत्ता हस्तांतरण” सुनिश्चित नहीं हो जाता।
हालांकि, वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने मादुरो की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त करने की घोषणा की है।

तेल और सैन्य कार्रवाई को लेकर चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि मादुरो के करीबी सहयोगी अमेरिकी शर्तों का पालन नहीं करते हैं, तो आगे भी सैन्य कार्रवाई की जा सकती है।
इन शर्तों में वेनेजुएला के तेल संसाधनों पर नियंत्रण प्रमुख बताया गया है। ट्रंप का दावा है कि अमेरिका 50 मिलियन बैरल वेनेजुएला के कच्चे तेल को रिफाइन कर बाजार में उतारने की योजना पर काम कर रहा है।
इसी कड़ी में अमेरिकी बलों द्वारा वेनेजुएला से जुड़े कई ऑयल टैंकर जब्त किए जाने की भी बात कही गई है।
अमेरिका की तीन-चरणीय योजना
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वेनेजुएला के लिए अमेरिका ने तीन चरणों वाली रणनीति तैयार की है। इसमें पहला चरण मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश में स्थिरता बहाल करना, दूसरा रिकवरी फेज में अमेरिकी तेल कंपनियों को पहुंच देना और तीसरा सत्ता हस्तांतरण की निगरानी करना शामिल है।
रुबियो के मुताबिक, “अब हमारे पास ऐसा तंत्र है जिससे अंतरिम सरकार पर पूरा नियंत्रण और दबाव बनाए रखा जा सकता है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
