लखनऊ। लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड (LCWW) ने यह घोषणा की है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हाल ही में मिसेज यूनिवर्स (वर्जीनिया) का प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली सुश्री आकृति गौरव के सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जा रहा है।
मूल रूप से लखनऊ की निवासी और वर्तमान में अमेरिका में रह रहीं आकृति गौरव इन दिनों अपने गृहनगर के विशेष दौरे पर हैं। LCWW ने उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।
संस्था के अनुसार यह समारोह लखनऊ की इस गौरवशाली बेटी को एक गरिमामय एवं आत्मीय लखनऊई स्वागत देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम निदेशक राजीव सक्सेना ने कहा, “हमारे शहर से ताल्लुक रखने वाली ऐसी प्रतिष्ठित हस्ती आकृति गौरव का स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है। लखनऊ उनकी उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है।”
इस अवसर पर कनाडा से आए LCWW के सीनियर एडमिन श्री अनिल शुक्ल सहित संस्था के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
LCWW का यह आयोजन संस्था की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके तहत वह विश्वभर में नाम रोशन करने वाले लखनवियों का सम्मान और उत्सव मनाने का कार्य निरंतर करती आ रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
