Tuesday - 9 January 2024 - 12:47 PM

Navratri 2022: आज से नवरात्रि प्रारंभ,जानें कलश स्थापना का मुहूर्त,पूजा विधि और व्रत के नियम

जुबिली न्यूज डेस्क

आज से नौ दिनों दिन तक चलने वाली शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो गई है। लगातार नौ दिनों तक मां शक्ति की आराधना की जाएगी। घरों में मां दुर्गा विराजेंगी और देवी मां के भक्त श्रद्धापूर्वक मां की पूजा,साधना, जप-तप और ध्यान लगाएंगे। नवरात्रि पर देश के सभी प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर और शक्तिपीठों पर भक्तों की भीड़ एकत्रित होगी। मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठ हैं।

पूजा के दौरान करें इन नियमों का पालन

  •  नवरात्रि के पूरे दिन व्रत रखना चाहिए। अगर आप किसी कारण से पूरे 9 दिनों तक व्रत नहीं रख सकते तो पहले,
  • चौथे और आठवें दिन व्रत जरूर रखें।
  • घर पर नौ दिनों तक मां दुर्गा के नाम की अखंड ज्योति जरूर रखें।
  • नवरात्रि पर देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ, मां लक्ष्मी और देवी सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर 9 दिनों तक पूजन करें।
  • मां दु्र्गा को 9 दिनों तक अलग-अलग दिन के हिसाब से भोग जरूर लगाएं। इसके अलावा मां को प्रतिदिन लौंग
  • और बताशे का भोग अर्पित करें।
  • दु्र्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें।
  •  पूजा में मां को लाल वस्त्र और फूल चढ़ाएं।

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त-

  • आश्विन घटस्थापना सोमवार, 26 सितंबर 2022 को होगी।
  • घटस्थापना मुहूर्त – 06:11 ए एम से 07:51 ए एम
  • अवधि – 01 घण्टा 40 मिनट्स
  • घटस्थापना अभिजित मुहूर्त – 11:48 ए एम से 12:36 पी एम
  • अवधि – 00 घण्टे 48 मिनट्स

अखंड ज्योति जलाने के नियम

मां दुर्गा की आराधना के लिए नवरात्रि पर 9 दिनों तक अखंड ज्योति प्रज्जवलित करने का विधान है। ऐसे में अखंड ज्योति को कभी सीधे जमीन पर न रखें। अखंड ज्योतिष को हमेशा लकड़ी की चौकी पर ही रखें।

  • अखंड ज्योति के नीचे अष्टदर बनाकर रखें।
  • अखंड ज्योति की स्वच्छता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। गंदे या झूठे हाथ से कभी भी नहीं छूना
  • चाहिए।
  • अखंड ज्योति को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। घर पर कोई न कोई सदस्य जरूर मौजूद होना चाहिए।
  •  अखंड ज्योति को हमेशा शुद्ध देसी घी से प्रज्जवलित करना चाहिए।
  •  अखंड ज्योति कभी भी बुझनी चाहिए।
  •  अखंड ज्योति को शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्रो के जाप के साथ जलना चाहिए।

सुख-समृद्धि और मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए  करें ये उपाय

  • नवरात्रि पर घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  • प्रतिदिन घर के हर एक हिस्से में गंगाजल का छिड़काव करें, इससे घर की नकारात्मक शक्तियां खत्म होती हैं।
  • नवरात्रि पर नौ दिनों तक देवी आराधना के साथ सबसे पहले भगवान गणेश की स्तुति और वंदना करें।
  • घर के मुख्य दरवाजे के बाहर स्वास्तिक और ऊं का निशान बनाएं।
  • रोजाना देवी दुर्गा से संबंधित मंत्रों का जाप करें।
  • आर्थिक संपन्नता के लिए आप नवरात्रि के दौरान आटा गूंथ कर उसकी एक लोई बनाकर बहते जल में भी प्रभावित करें

ये भी पढ़ें-पायलट की उड़ान को रोकने के लिए गहलोत कैंप ने रखी तीन शर्तें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com