न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री आहाना कुमरा इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में छाई हुई है। वेकेशन एन्जॉय कर रही आहाना ने अपनी हॉट तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में वो बिकिनी में नजर आ रही है जो उनकी हॉटनेस को बढ़ा रही है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “Holiday mode on. #bikini #bikinigirl #holiday #holidaymode #holidays #holidaylove #vacation #vacationmode’ #vacay #vacayyay #vacationgoals #vacationtime #instavacation #instagram #instalove #instaholiday #instafit #instafashion।

हालांकि, आहाना कुमरा ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके धमाल मचाया है। लेकिन इस बार उनकी तस्वीरें कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोरने में लगी हुई है। इन फोटोज में वो पूल के पास बेहद हॉट पोसे देती नजर आ रही है।

आपको बता दे आहना फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में नजर आई थी। इस फिल्म से उन्हें काफी पहचान और नाम मिला है।

आहना ने अपना एक फोटो शेयर कर कैप्शन में भी लिखा था कि, ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ से उन्हें कई सारे अवार्ड फंशन और इवेंट्स में जाने का मौका मिल रहा है।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

