Friday - 5 January 2024 - 5:12 PM

6 साल तक कैद में रहे आतंकी को तालिबान ने बनाया अफगानिस्तान का रक्षा मंत्री

जुबिली न्यूज डेस्क

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां अफरातफरी का माहौल है। लोगों का देश छोड़कर जाने का सिलसिला जारी है। इस बीच तालिबान ने सरकार गठन की तैयारी तेज कर दी है।

तालिबान ने अंतरिम रक्षा मंत्री ओर गृहमंत्री बना दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि तालिबान ने जिस खूंखार आतंकी को अफगानिस्तान का रक्षा मंत्री बनाया है वह छह साल जेल में रह चुका है।

तालिबान ने खूंखार आतंकी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को अफगानिस्तान का अंतरिम रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। कतर के समाचार चैनल अल जजीरा न्यूज ने तालिबान सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर तालिबान का कमांडर भी रह चुका है। वह तालिबान का संस्थापक मुल्ला उमर का भी करीबी है।

वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने मुल्ला अब्दुल को साल 2001 में गिरफ्तार कर लिया था। उसे 2007 तक ग्वांतनामो बे में रखा गया था। बाद में उसे अफगानिस्तान सरकार को सौंप दिया गया था।

यह भी पढ़ें : तालिबान बोला- अब किसी अफगानी को देश नहीं छोड़ने देंगे

यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती नुसरत जहां ने डॉक्टर्स से की ये खास रिक्वेस्ट

यह भी पढ़ें : कोरोना के नये मामलों में फिर दिखी तेजी, 47 फीसदी की बढ़ोत्तरी

ग्वांटानामो खाड़ी अमेरिकी सेना की एक हाई सिक्योरिटी जेल है, जो क्यूबा में स्थित है। इस जेल में खूंखार और हाई प्रोफाइल आतंकियों को हिरासत में रखा जाता है।

काबुल पर कब्जा किए तालिबान को करीब 10 दिन बीत गए हैं और उसने अब तक वहां अपनी सरकार का गठन नहीं किया है, लेकिन उसने कई अहम पदों पर तालिबानी नेताओं की नियुक्ति करनी शुरू कर दी है।

हाजी मोहम्मद इदरिस को अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक द अफगानिस्तान बैंक का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त कर दिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने भी इस बात की पुष्टि की है।

अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी पाझवोक के मुताबिक तालिबान ने गुल आगा को कार्यवाहक वित्त मंत्री और सदर इब्राहिम को कार्यवाहक आंतरिक मंत्री नियुक्त किया है।

पढ़ें : IND vs ENG : भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद इंग्लैंड की ठोस शुरुआत

पढ़ें :  Drugs Case : TOP कलाकारों को ED कर सकती है तलब

मालूम हो कि तालिबान के आते ही पहले की सरकारों से जुड़े कई सीनियर अधिकारी या तो अफगानिस्तान छोड़कर चले गए हैं या छिप गए हैं, ऐसे में अब तालिबान अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विशेषज्ञों को काम पर लौटने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com