Friday - 5 January 2024 - 11:49 AM

IND vs ENG : भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद इंग्लैंड की ठोस शुरुआत

 3rd Test, Day 1: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले ही दिन बुधवार को दूसरे सत्र में पहली पारी में 40.4 ओवर में मात्र 78 रन पर ढेर कर दिया… इसके बाद स्टंप्स तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 120 रन बना लिए हैं. वह भारत से 42 रन आगे है….

जुबिली स्पेशल डेस्क

  • भारत का इंग्लैंड के खिलाफ ये तीसरा सबसे कम स्कोर है
  •  1974 में लॉर्ड्स में 42
  • 1952 में मैनचेस्टर में 58 रन पर आउट हो चुकी है

मेजबान इंग्लैंड को पिछले और लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 151 रन से पराजित करने वाली भारतीय टीम की तीसरे टेस्ट में खराब शुरुआत हुई और भारतीय टीम ने यहां पर बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है और पूरी टीम केवल 78 रन पर ढेर हो गई है।

इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और ओवरटर्न ने 3-3 और सैम करन और ऑली रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 19 रन का योगदान दिया जबकि रहाणे ने 18 रन बनाये हैं।

इसके बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने के समय बगैर किसी नुकसान के 120 रन बनाकर टीम इंडिया का शिंकजा कस लिया है। पहले दिन का खेल होने तक ओपनर रॉरी बर्न्स 52 और हसीब हमीद 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है जबकि टीम इंडिया को पहली सफलता की अब भी तलाश है।

भारत की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके जबकि तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। एक समय भारत की आधी टीम 58 रन के स्कोर पर पावेलियन लौट गई थी।

केएल राहुल बगैर खाता खोले चलते बने हैं। उनका विकेट एंडरसन ने लिया है। राहुल एंडरसन की गेंद पर ड्राइव करना चाहते थे लेकिन विकेट के पीछे कैच आउट हो गए है।

इसके बाद पुजारा बल्लेबाजी करने आये लेकिन केवल एक रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने। समाचार लिखे जाने तक भारत ने दो विकेट केवल आठ रन पर खो दिए है। भारत ने लंच तक 56 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं।

एंडरसन ने आठ ओवर में मात्र छह रन देकर भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों लोकेश राहुल , चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट को पवेलियन भेजकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। ये तीनों खिलाड़ी विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए है।

उपकप्तान अजिंक्या रहाणे 54 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन ही बना सके जबकि रॉबिन्सन ने ही ऋ षभ पंत को पवेलियन भेजा। रवींद्र जडेजा को सैम करेन ने आउट कर भारतीय बल्लेबाजों की आखिरी उम्मीद को बड़ा झटका दिया।

लॉर्ड्स में आतिशी पारी खेलने वाले मोहम्मद शमी का इस पार खाता नहीं खुला और ओवर्टन ने उनका शिकार कर लिया। इशांत शर्मा आठ रन बनाकर नाबाद रह गए जबकि करेन ने जसप्रीत बुमराह और ओवर्टन ने मोहम्मद सिराज का शिकार कर लिया।

  • स्कोरबोर्ड
    भारत पहली पारी
  • रोहित शर्मा का रॉबिंसन बो ओवर्टन 19
  • लोकेश राहुल का बटलर बो एंडरसन 00
  • चेतेश्वर पुजारा का बटलर बो एंडरसन 01
  • विराट कोहली का बटलर बो एंडरसन 07
  • अजिंक्या रहाणे का बटलर बो रॉबिंसन 18
  • ऋषभ पंत का बटलर बो रॉबिंसन 02
  • रवींद्र जडेजा पगबाधा बो करेन 04
  • मोहम्मद शमी का बर्न्स बो ओवर्टन 00
  • इशांत शर्मा अविजित  08
  • जसप्रीत बुमराह पगबाधा बो करेन 00
  • मोहम्मद सिराज का रूट बो ओवर्टन 03
  • अतिरिक्त : 16
  • कुल : 40.4 ओवर में 78
  • विकेट पतन: 1-1, 2-4, 3-21, 4-56, 5-58, 6-67, 7-67, 8-67, 9-67, 10-78
    गेंदबाजी
  • जेम्स एंडरसन 8-5-6-3
  • ओली रॉबिंसन 10-3-16-2
  • सैम करेन 10-2-27-2
  • मोईन अली 2-0-4-0
  • क्रेग ओवर्टन 10.4-5-14-3

इससे पूर्व विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का बड़ा कदम उठाया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किये गए है। डोम सिबली की जगह डेविड मलान और चोटिल मार्क वुड की जगह क्रेग ओवर्टन को जगह दी गयी है।

हेडिंग्ले में भारत का क्या है रिकॉर्ड

जहां तक इस मैदान की बात की जाये तो भारत ने यहां पर अंंतिम बार साल 2002 में टेस्ट मैच खेला था और उसे एक पारी और 46 रन से अपने नाम किया है जबकि साल 1986 में भारत ने इंग्लैंड को इस मैदान में 279 रन के बड़े अंतर से पराजित किया था।

हेडिंग्ले में इंग्लैंड का क्या है रिकॉर्ड

दूसरी तरफ इंग्लैंड ने यहां आखिरी दो टेस्ट में जीत दर्ज की है। पिछले दो टेस्टों में पाकिस्तान को पारी और 55 रन से तथा ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया है। ऐसे में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में उसे कमजोर आंकना बड़ी भूल हो सकती है। कहा जा रहा है कि इंग्लैंंड इस मैदान पर वापसी कर सकता है।

विराट की फॉर्म बनी चिंता का विषय

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला यहां पर खामोशी की चादर ओढ़ा हुआ है। विराट ने मौजूदा सीरीज मेंं दो अवसरों पर 40 रन के पार पहुंचे लेकिन बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए है लेकिन उम्मीद की जा रही है तीसरे टेस्ट में विराट बड़ी पारी खेल सकते हैं। कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में लगाया था। विराट ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर असहज नजर आ रहे हैं।

फाइनल इलेवन 

भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ फंत 7. रवींद्र जडेजा 8. मोहम्मद शमी 9. इशांत शर्मा 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: 1. जो. रूट (कप्तान) 2. रॉरी बर्न्स 3. हसीब हमीद 4. डेविड मलान 5. जॉनी बैर्यस्टो 6. जोस बटलर 7. मोइन अली 8. सैम कुरेन 9. क्रेग ओवर्टन 10. ओली रॉबिंसन 11. जेम्स एंडरसन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com