Friday - 12 January 2024 - 10:59 AM

योगी ने किया भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का अनावरण

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के अवसर पर भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का अनावरण किया और आर्युवेद पर आधारित प्राचीन ग्रंथों की प्रदर्शन की अवलोकन किया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने बटन दबा कर भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का अनावरण किया और दीप प्रज्जवलित कर पांच दिवसीय प्रकाश पर्व की विधिवत शुरूआत की। इस मौके पर उन्होने आर्युवेद के पुरातन और गौरवशाली इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलाेकन किया।

ये भी पढ़े: युवाओं को मिलेगा उपहार, यूपी में शुरू होगा ‘मिशन रोजगार’

ये भी पढ़े: एक और दिवाली गिफ्ट देने की योजना में केंद्र सरकार

प्रदर्शनी में आर्युवेदाचार्यो की हस्तलिखित पांडुलिपियों की प्रतिकृति उकेरी गयी थी जिसकी मूल लिपि प्रयागराज समेत अन्य पौराणिक नगरों में सुरक्षित है। योगी ने बारीकी से प्रदर्शनी का अवलाेकन किया और आयोजकों से आर्युवेद से जुड़ी पुस्तकों का एक सेट देने को कहा। इस मौके पर मुख्य सचिव आर के तिवारी और अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने किया बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने का वादा

ये भी पढ़े: तेजस्वी ने अभी नहीं छोड़ी है सीएम बनने की आस

गौरतलब है कि आर्युवेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा के साथ पांच दिवसीय प्रकाश पर्व की शुरूआत होती है। यह पर्व कार्तिक मास की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान धनवंतरी और धन के स्वामी कुबेर की पूजा की जाती है।

ये भी पढ़े: बिहार : कांग्रेस में उठने लगे बागी सुर

ये भी पढ़े: तो क्या ज्यादा सीटें होने पर बीजेपी फंसा सकती है पेंच

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com