Friday - 12 January 2024 - 9:43 PM

पीएम मोदी ने किया बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने का वादा

प्रमुख संवाददाता

नई दिल्ली. बिहार फ़तेह के बाद बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को भरोसा दिलाया कि जिस भरोसे पर उसने एनडीए को सत्ता सौंपी है, एनडीए उस पर खरा उतरेगा. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक बार फिर विकास के रास्ते पर चलेगा.

पीएम मोदी ने बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत से मिली जीत के बाद चुनाव आयोग, सुरक्षा तंत्र और प्रशासनिक अमले का धन्यवाद दिया. कोरोना महामारी के बावजूद लोग अपने घरों से निकले और लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना वोट दिया इसके लिए उन्होंने जनता का भी धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि संकट के समय में इतना बड़ा चुनाव कराकर भारत ने दुनिया के सामने अपनी ताकत की पहचान कराई है. बिहार चुनाव के नतीजों को प्रधानमन्त्री ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का विस्तार बताया.

इस मौके पर प्रधानमन्त्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में जीती, गुजरात में जीती, मणिपुर में जीती, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में जीती. कर्नाटक और तेलंगाना में भी जीती.

पीएम मोदी ने कहा कि 21 वीं सदी के भारत ने अपना सन्देश स्पष्ट कर दिया है कि जो भी विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा जनता उसी को सेवा का मौका देगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी राज्य और देश का विकास ही चुनाव का आधार रहने वाला है. जो राजनीतिक दल इस बात को नहीं समझ पायेंगे उनकी ज़मानत ज़ब्त हो जायेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा बीजेपी पर है. दलितों और शोषितों की आवाज़ सिर्फ बीजेपी ही उठा रही है. माध्यम वर्ग के सपने को पूरा करने का काम भी सिर्फ बीजेपी कर रही है. महिलाओं की गरिमा को सुरक्षित करने का काम भी बीजेपी ही कर रही है.

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देश को भरोसा दिलाया कि सरकार हर वो काम करेगी जिससे देश आगे बढे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ देश का विकास है.

बिहार की जीत की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास  जीत हुई है. उन्होंने कहा कि हमने आत्मनिर्भर बिहार का वादा किया है और अपने इस संकल्प को हम सिद्ध करेंगे. बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

बिहार के लोगों को पारखी और जागरूक बताते हुए प्रधानमन्त्री ने कहा कि फिर साबित हुआ है कि बिहार को लोकतंत्र की ज़मीन क्यों कहा जाता है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

यह भी पढ़ें : वेटिकन सिटी की तर्ज़ पर अयोध्या को विकसित करेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें : 12 साल बाद मान गया पाकिस्तान, उसी ने कराया था 26/11

यह भी पढ़ें : फिर लौट रही हैं रानू मंडल

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प

इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि बिहार चुनाव और दूसरे राज्यों में हुए उपचुनाव में जनता ने पीएम मोदी के काम पर अपना भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि कोरोना ने शक्तिशाली देशों के नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा कर दिया लेकिन पीएम मोदी ने सही समय पर लॉक डाउन करके देश की व्यवस्था को मज़बूत किया. यही वजह है कि जनता ने फिर उन पर विश्वास जताया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com