Monday - 8 January 2024 - 6:55 PM

यूपी के आंगनबाड़ी केन्द्रों को योगी सरकार का दीवाली गिफ्ट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार दीवाली गिफ्ट देने जा रही है. योगी सरकार ने तय किया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए. अब तक स्थानीय कोटेदार के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाता था.

सरकार ने तय किया है कि अब आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़ी गर्भवती महिलाओं और बच्चो को दूध, दही और घी भी दिया जाएगा.

यूपी सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को दी जाने वाली इस सुविधा के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सेवायें लेने का फैसला किया है. इस संगठन से जुडी महिलायें पुष्टाहार के पैकेट आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचाने का ज़िम्मा संभालेंगी. सरकार का मानना है कि इससे दोहरा फायदा होगा. एक तरफ आंगनबाड़ी केन्द्रों को गुणवत्ता परक पुष्टाहार पहुंचेगा तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को काम मिलेगा.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी वाराणसी को देंगे 614 करोड़ का गिफ्ट

यह भी पढ़ें : आइये आपको बताएं अमरीकी राष्ट्रपति के ठाट

यह भी पढ़ें : तुम नहीं तुम्हारा स्पन्दन अभी जिन्दा है

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर यूपी सरकार की इस नई पहल से एक करोड़ 64 लाख महिलाओं और बच्चो को फायदा पहुंचेगा. राजधानी लखनऊ में 2015 और उत्तर प्रदेश में एक लाख 89 हज़ार आंगनबाड़ी केन्द्र हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com