Tuesday - 9 January 2024 - 4:59 PM

तो क्या कोरोना को मात देगी ये टैबलेट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव व इलाज के लिए आईवरमेक्टिन टैबलेट का प्रयोग किए जाने के आदेश जारी किए हैं। ये दवा हाइड्रॉक्सीक्लारोक्वीन की जगह इस्तेमाल किया जाएगा और संक्रमित व उसके संपर्क में आए लोगों व स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी। साथ ही दवा की खुराक का निर्धारण भी कर दिया गया है।

बता दें कि दिल्ली एम्स, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और मैक्स हॉस्पिटल व आरडी गार्गी मेडिकल कॉलेज उज्जैन समेत कई देशों में आईवरमेक्टिन टैबलेट के इस्तेमाल के उत्साहजनक परिणाम मिले हैं। बुधवार को हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस दवा के इस्तेमाल की अनुमति के आदेश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़े: सोना ही नहीं बल्कि चांदी भी तोड़ने वाली है रिकार्ड

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा आखिर ये ‘बिनोद’ है कौन, आपको मिला क्या?

ये भी पढ़े: श्रीलंका : संसदीय चुनाव में महिंदा राजपक्षे की पार्टी को बड़ी जीत

ये भी पढ़े: देश में बदतर हो रहे हालात, 21 दिन में मिले कोरोना के 10 लाख मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आए लोगों को संभावित संक्रमण से बचाने के लिए भी यह दवा दी जा सकती है। इसे पहले व सातवें दिन रात्रि भोजन के दो घंटे बाद दिया जाएगा। इस तरह कोरोना संक्रमितों के इलाज व नियंत्रण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए पहले, सातवें और 30वें दिन यह दवा दी जाएगी।

Image

Image

वहीं बिना लक्षणों व हल्के लक्षणों वाले मरीजों को पहले तीन दिन रात्रि भोजन के दो घंटे बाद और डॉक्सीसाइक्लीन दिन में दो बार पांच दिन तक दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं और दो साल से कम उम्र के बच्चों को आईवरमेक्टिन नहीं दी जाएगी।

वहीं, डॉक्सीसाइक्लीन दवा गर्भवती महिलाओं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जाएगी। बैठक में एजिथ्रोमाइसिन के स्थान पर डॉक्सीसाइक्लीन दवा के प्रयोग पर भी सहमति बनी थी।

ये भी पढ़े: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर क्या बोले पीएम

ये भी पढ़े: देवलाली से दानापुर के लिए दौड़ी देश की पहली किसान रेल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com