Sunday - 7 January 2024 - 2:43 AM

देश में बदतर हो रहे हालात, 21 दिन में मिले कोरोना के 10 लाख मरीज

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस को लेकर न तो अब सरकार गंभीर है और न ही जनता। कोई भी गंभीर होता तो इस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले न बढ़ रहे होते। देश में कोरोना कितना भयावह हो गया है इसका अंदाजा हर रोज मिल रहे आंकड़ों से लगाया जा सकता है।

भारत में कोरोना की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सिर्फ21 दिन में कोरोना का आंकड़ा दस साल से 20 लाख पर पहुंच गया। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 20 लाख पार कर गई है।

भारत गुरुवार को अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया, जहां दो मिलियन यानी 20 लाख से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। सबसे डरावनी बात तो ये है कि यह दूसरा मिलियन महज 21 दिनों में आया है। यानी पिछले 21 दिनों में कोरोना वायरस के दस लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें : जीसी मुर्मू बने देश के नये सीएजी 

यह भी पढ़ें :  मद्रास हाईकोर्ट ने पतंजलि पर क्यों लगाया 10 लाख का जुर्माना?

यह भी पढ़ें :  मुंबई में जबरन क्वारंटाइन किए गए बिहार के आईपीएस को बीएमसी ने छोड़ा

16 जुलाई को देश में पहले 10 लाख कोरोना के मामले सामने आए थे। इस बार कोरोना के दूसरे मिलियन में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से 42 फीसदी मामले हैं।

गुरुवार को 62088 नए कोरोना केसों से देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2022730 हो गई। कोरोना का डबलिंग रेट अब देश में 22.7 दिन है। यह अमेरिका (60.2) और ब्राजील (35.7) के डबलिंग रेट से कई गुना ज्यादा है। अगर कोरोना की रफ्तार ऐसी ही रही तो वह दिन दूर नहीं जब भारत इस तालिका में नंबर एक पर पहुंच जाएगा। दरअसल, डबलिंग रेट से मतलब है कि कितने दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं।

अगर देश में कोरोना के मामले अब तक के दर से बढ़ते हैं, तो विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले एक मिलियन यानी दस लाख केस में सिर्फ दो सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। यानी अगले करीब अगले दो सप्ताह बाद भारत में कोरोना वायरस के मामले 30 लाख पार कर जाएंगे। बता दें कि अमेरिका में फिलहाल कोरोना वायरस के 4,993,508 केस और ब्राजील में 2,873,304 केस हैं।

भारत में कोरोना वायरस से मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो इसका आंकड़ा 41 हजार पार कर चुका है। गुरुवार को 898 मौतों से यह आंकड़ा 41,633 पहुंच गया। हालांकि, आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है, जो वैश्विक रेट 3.75 फीसदी से कम है। अमेरिका में कोरोना का मृत्युदर जहां 5.72 फीसदी है, वहीं ब्राजील में 3.81 फीसदी है।

हालांकि, 16 जुलाई को जब देश में कोरोना के मामले दस लाख पार हुए थे, तब करीब 56 प्रतिशत कोरोना केस सिर्फ महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के थे। मगर अब इसका ट्रेंड बदला है। पहले दस लाख मामलों में जहां दिल्ली का योगदान सिर्फ 12 फीसदी था, अब दूसरे दस लाख मामलों में सिर्फ 3 फीसदी रह गया है।

यह भी पढ़ें : कोरोना पॉजिटिव पति ने किया पत्नी का अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें :  भारतीय सीमा पर हैलीपैड बना रहा है नेपाल, SSB एलर्ट

यह भी पढ़ें :  पच्चीस बार मौत उसे छूकर निकल गई मगर छब्बीसवीं बार…

16 जुलाई से पहले तक देश के कोरोना वायरस मामलों में जहां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार का योगदान 19 फीसदी था, वही अब उसके बाद से 42 फीसदी हो गया है।

कोरोना से ठीक होने की दर गुरुवार को सुधरकर 67.62 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 30.31 फीसदी है। ठीक हो चुके मरीजों की संख्या अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या से 7,32,835 ज्यादा है। 24 घंटों के दौरान कुल 46,121 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com