Monday - 15 January 2024 - 11:38 AM

गैंगरेप पीड़िता का जबरन दाह-संस्कार पर अखिलेश व शिवपाल किस पर बरसे

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं की सुरक्षा का दावा जरूर करती है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई यह बात अब किसी से छुपी नहीं है। हाल के दिनों में अपराधियों में अब खाकी का खौफ भी नजर नहीं आ रहा है। हत्या, लूट, रेप व चोरी जैसी घटनाये लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ रही है।

हाथरस में गैंगरेप की शिकार दलित लड़की की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इतना ही नहीं कल परिवार की मर्जी के बगैर गैंगरेप की शिकार दलित लड़की का दाह संस्कार कर दिया गया है। इस वजह से पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठा रहा है।

यह भी पढ़ें : हाथरस गैंगरेप : ये वो VIDEO है जो बता रहा है UP पुलिस का असली चेहरा

घटना को लेकर यूपी में सियासत गर्म हो गई है। अखिलेश से लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रसपा के शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें : ख़ाक हो जायेंगे हम तुमको ख़बर होने तक…

यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE

यह भी पढ़ें :  पीटीआई कवरेज को ‘देशद्रोही’ ठहराने वाले पत्र को प्रसार भारती बोर्ड ने नहीं दी थी मंजूरी

अपने अधिकारिक हैंडल पर सपा मुखिया ने लिखा-हाथरस की बेटी बलात्कार-हत्याकांड’ में शासन के दबाव में, परिवार की अनुमति बिना, रात्रि में पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार करवाना, संस्कारों के विरुद्ध है. ये सबूतों को मिटाने का घोर निंदनीय कृत्य है. भाजपा सरकार ने ऐसा करके पाप भी किया है और अपराध भी. #नहीं_चाहिए_भाजपा #Hathras

उधर शिवपाल यादव ने ट्वीट करके कहा कि #हाथरस में एक बेटी के साथ रेप व नृशंस हत्या की घटना पूरे @UPGovt के लिए शर्म व कलंक की बात है। @Uppolice द्वारा परिवार की गैर-मौजूदगी में जिस तरह से आधी रात को पीड़िता की अंत्येष्टि की गई, वह संदेह व आक्रोश पैदा करता है। दोषियों के खिलाफ त्वरित,पारदर्शी व कड़ी कार्रवाई करे सरकार।

यह भी पढ़ें : एमनेस्टी : यूरोपीय संघ की चिंता के बीच गृह मंत्रालय ने क्या कहा ?

यह भी पढ़ें : LIC में 25 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार का ये है प्लान

यह भी पढ़ें : प्रेसिडेंशियल डिबेट : “शट अप” पर उतर आए ट्रंप और बाइडन 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com