Sunday - 7 January 2024 - 1:48 PM

प्रेसिडेंशियल डिबेट : “शट अप” पर उतर आए ट्रंप और बाइडन

जुबिली न्यूज डेस्क

अमरीका में बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों नेताओं ने अलग-अलग स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, न्याय और नस्लीय भेदभाव जैसे अलग-अलग मुद्दों पर बात की और एक-दूसरे पर तीखे हमले किए।

ट्रंप और बाइडेन के बीच राष्ट्रपति चुनाव की पहली आधिकारिक बहस  की गर्मागर्म शुरुआत हुई जिस दौरान स्वास्थ्य देखभाल, कोरोना वायरस और सर्वोच्च न्यायालय के भविष्य जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच तीखी बहस हुई। इन दोनों के बीच कोरोना, टैक्स, सुप्रीम कोर्ट जैसे मुद्दों पर महामुकाबला हुआ।

इस डिबेट में कई मौके ऐसे आए जब ट्रंप और जो बाइडन एक-दूसरे से बुरी तरह उलझ गए। दोनों ने एक-दूसरे को ‘शट-अप’ तक कहा और डिबेट के होस्ट क्रिस वॉलेस को बीच-बचाव करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : आपके बच्चे की सेहत बिगाड़ सकता है बेबी डायपर

यह भी पढ़ें : कृषि कानून को निष्प्रभावी करने के लिए कांग्रेस सरकारें उठा सकती हैं ये कदम

यह भी पढ़ें : अभिभावकों को ऑनलाइन क्लास से क्यों लग रहा है डर ?

कई मुद्दों पर बहस के दौरान ट्रंप और बाइडन एक-दूसरे को टोकते रहे और ये इतना बढ़ गया कि क्रिस वॉलेस ने दोनों से कहा-‘स्टॉप टॉकिंग’. यानी चुप हो जाइए।

इतना ही नहीं, ट्रंप और बाइडन ने डिबेट के दौरान कई बार एक-दूसरे पर कटाक्ष किया और माखौल उड़ाया।

ओहियो में पहली बहस के दौरान ट्रंप से न्यायमूर्ति रूथ बेडर गिन्सबर्ग के निधन से रिक्त हुए पद के लिए न्यायाधीश एमी कोनी बैरेट को नामित करने पर सवाल किया गया था।

ट्रंप ने कहा, ‘हमने चुनाव जीता है और हमें यह करने का अधिकार है।’ उनके इस बात पर बाइडेन ने असहमति जताते हुए कहा, ‘ सुप्रीम कोर्ट के लिए किसी व्यक्ति को नामित करने में अमेरिकी लोगों को अपनी राय देने का अधिकार है और ऐसा तब होता है जब वे अमेरिकी सीनेटर और अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए वोट देते हैं।’

जो बाइडेन ने बैरेट को नामित करने का विरोध करते हुए कहा, ‘जनता को अब वह मौका नहीं मिलने वाला क्योंकि हम चुनाव के बीच में हैं, चुनाव शुरू हो चुके हैं।’

उन्होंने ने कहा, ‘लाखों लोग पहले ही वोट दे चुके हैं तो हमें इंतजार करना चाहिए था, हमें इन चुनाव के परिणामों का इंतजार करना चाहिए था क्योंकि यही एक तरीका है जिससे अमेरिका की जनता राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति को चुन कर अपने विचार व्यक्त कर सकती है।’

यह भी पढ़ें : औषधीय गुणों वाले गांजे पर इतना हंगामा क्यों?

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान : विपक्षी दलों के निशाने पर सेना

बहस का संचालन का कर रहे ‘फॉक्स न्यूज के मशहूर एंकर क्रिस वालास ने पहले सवाल किया। उन्होंने पूछा, ‘मेरा पहला सवाल है कि आप दोनों ने आज जो दलीले रखीं वे सही कैसे हैं और आपके प्रतिद्वंद्वी गलत कैसे हैं और न्यायमूर्ति बैरेट के मामले में आपको क्या लगता है?’

ट्रंप ने कहा, ‘मैं आपसे कहना चाहूंगा, हमने चुनाव जीता, हर चुनाव के परिणाम होते हैं। हमारे पास सीनेट है, हमारे पास व्हाइट हाउस है और हमारे पास सभी लोगों द्वारा सम्मानित एक अभूतपूर्व व्यक्ति (नामित व्यक्ति) है। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन काम करेंगी।’

इस बीच, क्रिस वालास ने ट्रम्प से उनके कर के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने के संबंध में प्रश्न किया जिस पर ट्रम्प ने कहा, ‘आपको इस बारे में पता चलेगा। लेकिन यह कब होगा, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा।’ अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले चुनाव से पहले ट्रम्प और बाइडेन के बीच तीन बार इस तरह की बहस होगी।

यह भी पढ़ें : रेलवे ने जितना कमाया नहीं उससे ज्यादा किया खर्च – CAG

यह भी पढ़ें :  इन संस्थानों के स्टाफ की सैलरी काट पीएम केयर फंड में पहुंचाए गए 205 करोड़ रुपए

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com