Thursday - 11 January 2024 - 6:10 PM

कहां हैं अमित शाह?

 

न्यूज डेस्क

कल का दिन यानी मंगलवार जहां आम आदमी पार्टी के लिए खुशखबरी लेकर आया तो वहीं बीजेपी के लिए निराशा। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आया और आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की। वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता मीडिया के सामने आने से बचते रहे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मीडिया के सामने आए और उन्होंने बीजेपी के हार पर अपनी बात रखी लेकिन चुनाव अभियान के सूत्रधार रहे गृहमंत्री अमित शाह सामने नहीं आए।

इतना ही नहीं बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन संसद से गृहमंत्री अमित शाह गायब रहे। खास बात यह है कि कल का दिन लोकसभा में गृह मंत्रालय से जुड़े प्रश्नकाल का दिन था, जिसे शाह ने कभी मिस नहीं किया। वो अमूमन इस दिन संसद में होते ही हैं लेकिन कल वह नहीं आए। उनकी जगह गृह राज्यमंत्री सदन में सवालों का जवाब दे रहे थे, तब विपक्षी खेमा बीजेपी कैम्प से व्यंगात्मक रूप से बार-बार पूछ रहा था, ‘कहां हैं अमित शाह?

यह भी पढ़ें :आखिर दिल्ली में नफरत हार ही गई

यह भी पढ़ें : ‘थाली के बैगन’ जैसे नेताओं को जनता नहीं करती पसंद

सोशल मीडिया पर भी अमित शाह को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए गए। लोगों ने शाह और मोदी के मीम्स भी खूब शेयर किए। लोगों का कहना था कि जब पोस्टर बैनर में मोदी-शाह की तस्वीर तो फिर बलि का बकरा कोई और क्यों?

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में लड़ा गया था। शाह ने दिल्ली चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी थी। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के 250 सांसद, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्रियों के साथ-साथ हजारों कार्यकर्ता दिल्ली में डेरा डाले हुए थे।

11 फरवरी को आए चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी (आप) ने सत्ता बरकरार रखने के साथ-साथ 2015 के प्रदर्शन को करीब-करीब दोहराया है। आप को 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीटों पर जीत मिली है जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की है।

मालूम हो आम आदमी पार्टी को 2015 में 67 सीटों पर जीत मिली थी। चुनाव आयोग की ओर से घोषित अंतिम नतीजों के मुताबिक आप ने 53.57 फीसदी मतों के साथ कुल 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा को 38.51 प्रतिशत मत और आठ सीटों पर जीत मिली। वहीं, कांग्रेस लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा में अपना खाता नहीं खोल सकी।

यह भी पढ़ें :अब ऐसे चुने जाएंगे TEAM में खिलाड़ी

यह भी पढ़ें : ट्रंप ने लीक किया मोदी का सीक्रेट प्लान, कहा-उनके स्वागत में…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com