Friday - 5 January 2024 - 9:41 PM

यूपी में मौसम जल्द लेगा करवट, आएगा ये बदलाव

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जल्द थमेगा और इस कारण कड़ाके की सर्दी बढ़ेगी। मौसम केंद्र ने इसकी जानकारी दी।

आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जे.पी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि लेकिन जल्द ही मौसम फिर करवट लेगा।

ये भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रम्प की गिरफ्तारी के लिए निकला वारंट

ये भी पढ़े: ऐसा नहीं किया तो आपका वॉट्सऐप हो जायेगा डिलीट, जानें क्या है नई पॉलिसी

मौसम विभाग ने बताया कि विक्षोभ की वजह से बर्फीली पछुआ हवाओं का रुख बदल गया था, जिसकी वजह से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई। मगर अब विक्षोभ का असर जल्द खत्म हो जाएगा और आने वाले एक- दो दिनों में पछुआ हवा अपना असर दिखाएगी और ठिठुरन भरी सर्दी पड़ेगी।

ये भी पढ़े: ये क्या कर रही है कैटरीना कैफ, आपने देखा क्या …

ये भी पढ़े: शिवसेना ने माना कि मोदी सरकार को राहुल गांधी से डर लगता है

अगर कोई विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ तो सर्दी का दौर जारी रहेगा। इस बीच मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई।

इस अवधि में राज्य के गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या तथा झांसी मंडलों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, झांसी, कानपुर तथा मुरादाबाद मंडलों में यह सामान्य से काफी ज्यादा रहा। इस अवधि में गोरखपुर तथा मुरादाबाद मंडलों में रात के तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गई।

इस दौरान बांदा, राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम आमतौर पर सूखा रहने की संभावना है।

ये भी पढ़े: बर्ड फ्लू: खौफ में ग्राहक, चिंता में बाजार

ये भी पढ़े: प्रताड़ित होती रही बेटी, मां- बाप सोचते रहे सब ठीक हो जाएगा फिर…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com