Sunday - 14 January 2024 - 3:45 AM

यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट करना एक मुस्लिम महिला को भारी पड़ गया है। महिला से नाराज ससुरालियों ने पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। इसके साथ ही तलाक दिलवाने और पुलिस में शिकायत करने पर भाई को जान से मारने की धमकी भी दी है।

एजाज नगर गौटिया निवासी ताहिर अंसारी की बेटी उजमा का निकाह मोहल्ले के ही तस्लीम अंसारी के साथ जनवरी 2021 को हुआ था।

इन दोनों की लव मैरिज हुई थी। पीडि़ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में उसने बीजेपी को वोट दिया था। इस बात की भनक जब उसके रिश्ते के मामा मौलाना तय्यब और देवर आरिफ को लगी तो उन्होंने पहले उससे पूछा कि उसने किसको वोट दिया था।

यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी के मामले में फंसे राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं इसराइल के प्रधानमंत्री 

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में अब स्कूल में गीता पढ़ाने को लेकर बहस, जानिए क्या है पूरा मामला? 

उजमा ने जब बताया कि उसने बीजेपी को वोट दिया है तो वे सब भड़क गए। उन्होंने उसे पीटा। रिश्ते के मामा और देवर ने कहा कि उसने बीजेपी को वोट दिया है इसलिए उसका पति उसे तलाक देगा। बीजेपी सरकार रोक सके तो रोककर दिखाए।

वहीं पीडि़ता के पिता ताहिर अंसारी का कहना है कि वे मेहनत-मजदूरी करते है। बेटी को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है।

पीडि़ता और परिवार के लोगों ने पुलिस से मदद मांगी है। वहीं, शौहर से इस संबंध में बात नहीं हुई।

इस मामले में तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि सियासी पार्टियों को वोट देना संवैधानिक अधिकार है। कोई भी महिला, पुरूष किसी भी प्रत्याशी या पार्टी को वोट कर सकता है। इसको सियासी नजरिए से देखना ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान के सियालकोट में सेना के गोदाम के पास विस्फोट

यह भी पढ़ें :  बिहार के दो जिलों में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

ससुराली या शौहर इस बात के लिए तलाक की धमकी दे रहे हैं कि पीडि़ता ने भाजपा को वोट दिया है तो यह गलत है। ससुरालियों को चाहिए कि वो पीडि़ता से माफी मांगे। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो शरीयत की नजर में गुनाहगार होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com