Monday - 22 January 2024 - 7:00 PM

बिहार के दो जिलों में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बिहार के दो जिलों, मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र और भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज में कुल 6 लोगों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।

मधेपुरा के मृतकों में लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष नीरज निशांत भी शामिल हैं। तीनों मृतकों की पहचान दिग्धी गांव के पुराकी सिंह, नीरज निशांत और संजीव कुमार रमाणी के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी के मामले में फंसे राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं इसराइल के प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में अब स्कूल में गीता पढ़ाने को लेकर बहस, जानिए क्या है पूरा मामला?

इसके अलावा मुरलीगंज के मुख्य बाजार में भी एक मौत की सूचना है, मगर इसकी पुष्टि अभी तक स्थानीय पत्रकारों ने नहीं की है।

स्थानीय पत्रकारों के अनुसार, “18 मार्च की रात को सबसे पहली मौत पुराकी सिंह की हुई जिसके बाद 19 मार्च को दो मौत हुई है। मृतकों के परिजन इन मौतों पर कुछ भी बोलने से बच रहे है।

पत्रकारों के मुताबिक, चोरी छिपे प्राइवेट जगहों पर दर्जनों बीमार व्यक्तियों का इलाज कराया जा रहा है और जिनकी मौत हुई उनका भी चोरी छिपे दाह संस्कार कर दिया गया है।”

मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. संजीव ने कहा, “हमारे पास 18 और 19 मार्च को 5 व्यक्ति गंभीर हालत में आए थे जिनकी सांस फूल रही थी और उल्टी हो रही थी, लेकिन इसकी वजह क्या है, ये स्पष्ट तौर पर कहना मुश्किल है। हमने इन सबको सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।”

वहीं बीबीसी के पास स्वास्थ्य केन्द्र की एक पर्ची भी है जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है, “हिस्ट्री ऑफ एल्कोहल इनटेक येस्टरडे 18.03.22 इवनिंग।”

इस मामले में अब तक प्रशासन की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। वहीं मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा, “बहुत सारी सूचनाएं मिल रही है और इसकी जांच चल रही है, लेकिन हमें अभी तक ऐसी किसी मौत की सूचना नहीं है।”

यह भी पढ़ें :  शिक्षा के भगवाकरण के आरोपों पर क्या बोले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान के सियालकोट में सेना के गोदाम के पास विस्फोट

भागलपुर में साहेबगंज में हुई तीन मौतों के बाद 20 मार्च को स्थानीय लोगों ने साहेबगंज चौक जाम कर दिया।

भागलपुर सिटी डीएसपी विकास कुमार ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है और एक नौजवान के इलाजरत होने की बात कही है।

उन्होने कहा, “लोगों का कहना है कि मौत शराब पीने से हुई है लेकिन ये पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com