Saturday - 13 January 2024 - 4:54 PM

पाकिस्तान के सियालकोट में सेना के गोदाम के पास विस्फोट

जुबिली न्यूज डेस्क

पाकिस्तान के सियालकोट में आज सुबह जोरदार धमाका सुना गया। बताया जा रहा है कि यह धमाका सियालकोट मिलिट्री बेस के पास हुआ है। यहां से आग की लपटें उठती भी दिखाई दी हैं।

आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण वाले गोला बारूद डिपो में हुआ है. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह धमाका पाक सेना के गोला-बारूद डिपो के अंदर हुआ या नहीं।

यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी के मामले में फंसे राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं इसराइल के प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में अब स्कूल में गीता पढ़ाने को लेकर बहस, जानिए क्या है पूरा मामला?

यह धमाका इतना तेज था कि यह पंजाब प्रांत के कैंटोनमेंट इलाके तक सुनाई दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह धमाका उत्तरी पाकिस्तान में स्थित सियालकोट में हुआ है। वहीं डेली मिलाप के संपादक रिषी सूरी ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट मिलिट्री बेस में कई धमाके सुने गए हैं।

उन्होंने लिखा है कि शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि यहां पर हथियार रखे जाते हैं। यहां पर आग जलती दिखाई दे रही है। हालांकि नुकसान की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : डायन बताकर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : रालोद के यूपी अध्यक्ष ने की आरोपों की बरसात फिर दे दिया इस्तीफ़ा

इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना में अभी तक किसी की जान नहीं गई है। वहीं पाकिस्तानी सेना ने अभी तक इस घटना के विवरण की पुष्टि नहीं की है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com