Tuesday - 9 January 2024 - 9:53 PM

UP Elections : योगी-अखिलेश यादव के बीच चुनावी जंग तेज, वार-पलटवार जारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दो चरण हो गए है और अगलेचरण के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अखिलेश यादव से लेकर सीएम योगी लगातार एक दूसरे पर निशान साध रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कल रात को एक ट्वीट किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के झांसी दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

यह भी पढ़ें : पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

यह भी पढ़ें : भारत से कम खर्च में राफेल से लैस होगी इंडोनेशिया की सेना

यह भी पढ़ें :  आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ लखीमपुर जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे टिकैत

अखिलेश ने एक ट्वीट में लिखा कि झाँसी में शयन कर रहे बाबाजी का ध्यान रखेंज् कहीं वो सपने में उठकर उस हवा-हवाई झाँसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर या झाँसी मेट्रो में विचरण करने न चलें जाएं जिसका झूठा वादा उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झाँसी से किया था। इस बार बुंदेलखंड की जनता इन धोखा देनेवालों को खंड-खंड कर देगी।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए

उधर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को खुली चुनौती दी है। उन्होंने एक टीवी चैनल से खास बातचीत में कहा कि यदि वह खुद को योग्य मानते हैं तो अपर्णा यादव से बहस करके देख लें।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 20 से ज्यादा परिवार के सदस्य थे, लेकिन हमने अपर्णा यादव को ही लिया क्योंकि वह उनमें सबसे ज्यादा योग्य थीं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन सबमें अपर्णा यादव सबसे योग्य थीं, इसलिए हम भाजपा में ले आए। अखिलेश यादव यदि अपर्णा यादव से बहस कर लें तो पता चल जाएगा कि किसकी योग्यता ज्यादा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com