Wednesday - 10 January 2024 - 2:56 PM

UP Election 2022: बड़े चेहरों के सहारे BJP मारना चाहती है मैदान

  •  आज जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए कितने नाम हुए हैं तय

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी को लगातार तगड़े झटके लग रहे हैं। आलम तो यह है कि बीजेपी छोड़ साइकिल पर सवार होने की होड़ है। ऐसे में बीजेपी पर लगातार दबाव बनता जा रहा है कि वो यूपी चुनाव में किसको मैदान में उतारे।

जानकारी मिल रही है कि बीजेपी की पहली लिस्ट शनिवार को आ सकती है। बीजेपी ने कड़ी मेहनत के बाद ये लिस्ट तैयार की है। जानकारी मिल रही है कि कई बड़े दिग्गजों को इस बार चुनाव में उतारा जा सकता है।

योगी भी चुनाव लडऩे की तैयारी में है। हालांकि वो कहा से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर अभी मंथन चल रहा है लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी कट्टर हिंदूवादी छवि का बीजेपी लाभ लेना चाहती है और अयोध्या से उनको चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से उतारा जा सकता है। उनके नेतृत्व में बीजेपी ने पिछला चुनाव लड़ा है और सत्ता में आई थी। केशव प्रसाद मौर्य की पिछड़ों में अच्छी पकड़ है।

विधान परिषद सदस्य ठाकुर जयवीर सिंह को अलीगढ़ की बरौली सीट से मैदान में उतारने की तैयारी है। सजातीय वोटों पर अपनी पकड़ रखने वाले ठाकुर जयवीर सिंह को इस बार अलीगढ़ की बरौली सीट से टिकट देने की बात सामने आ रही है जबकि भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप को चरथावल की सीट में मैदान में उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  …तो इसलिए कांग्रेस नेत्री ने खुद पर चलवाई थी गोली

यह भी पढ़ें :  यूपी में पिछले 48 घंटे में BJP को कितना नुकसान हुआ? 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : ये खिलाड़ी हो सकते हैं लखनऊ की टीम का हिस्सा

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को चुनाव में उतारा जा सकता है जबकि डा. दिनेश शर्मा पार्टी के ब्राह्मण वोटो में अपना दबदबा रखते हैं और लखनऊ में किसी सीट से उतारा जा सकता है।

इसके अलावा पार्टी वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को फिर मैदान में उतारने की तैयारी में है। पार्टी कुछ राज्यसभा सांसदों को भी मैदान में उतार सकती है। ऐसे संभावित चेहरों में ब्रजलाल, गीता शाक्य, बीएल वर्मा भी हो सकते हैं। हालांकि वर्मा फिलहाल केंद्र में मंत्री हैं। शिवप्रताप शुक्ला का कार्यकाल भी 2022 में खत्म होने जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com