जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव इन दिनों राजनीति से दूर है। दरअसल मुलायम अपनी सेहत की वजह से राजनीति अब सक्रिय नहीं है। हाल के दिनों में खराब स्वास्थ की वजह से उनको कई बार अस्तपाल जाना पड़ा है। इसके साथ ही 14 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस की चपेट में आये।
इस वजह से उनकी सेहत और गिर गई है। गुडग़ांव के मेदांता हॉस्पिटल में मुलायम को भर्ती कराया गया है और कोरोना का इलाज किया जा रहा है। उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की जा रही है।
पूरा सपा कुनबा उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान है। मुलायम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर को देखकर पता लगाया जा सकता है कि मुलायम की सेहत अब कैसी है। हालांकि डॉक्टरों की माने तो उनकी सेहत में काफी सुधार है।
वायरल फोटो पर गौर करे तो देखा जा सकता है कि मुलायम मुस्करा रहे है और पीपीई किट पहने एक युवक आर्शिवाद देते नजर आ रहे हैं। हालांकि मुलायम पहले से बेहतर नजर जरूर आ रहे हैं। हालांकि जानकारी के मुताबिक मुलायम में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए लेकिन डॉक्टर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। इस वजह से मुलायम की सेहत पर डॉक्टरों की एक टीम नजर बनायी हुई है।
यह भी पढ़ें : जरूरत से ज्यादा अन्न भंडार फिर भी भुखमरी
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव: परिवारवाद से उबर नहीं पाई पार्टियां
यह भी पढ़ें : भैंस पर सवार होकर चुनाव प्रचार करना नेताजी को पड़ा महंगा
यह भी पढ़ें : महिलाओं के सम्मान में मामा मैदान में, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें : कोविड-19 को लेकर बड़ा दावा, मानव त्वचा पर 9 घंटे…