Sunday - 14 January 2024 - 3:55 PM

ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी में मरने वालों की संख्या बड़ी

Fani Cyclone:

ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी की चपेट में आये राज्य के लगभग 10,000 गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत और पुनर्वास के काम शुरू हो गया हैं। वही इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 पहुंच गई है।

इस चक्रवाती तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। माना जा रहा है कि यह चक्रवात गर्मी के दिनों में आने वाले चक्रवातों में ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ श्रेणी का है।

बतादें, 43 साल में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आए तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है.

अधिकारियों के मुताबिक, 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे इस भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से शुक्रवार को पुरी में तेज बारिश और आंधी आयी।

तूफान के कमजोर पड़ने और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से पहले इसकी चपेट में आये कस्बों और गांवों में बहुत से घरों की छतें उड़ गयीं और कई मकान पूरी तरह से नष्ट हो गये।

इससे पहले 1999 में सुपर साइक्लोन आया था जिसकी वजह से दस हजारों लोगों की मौत हो गई थी और एक बहुत बड़े क्षेत्र में विनाशलीला हुई थी।

प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना होने से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बयान में कहा कि नागरिक समाज संगठनों, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मियों और एक लाख अधिकारियों के साथ लगभग 2000 आपातकालीन कर्मचारी सामान्य जनजीवन को फिर से बहाल करने के कार्य में लगे हुए हैं।

रेलवे दो ट्रेनों को छोड़कर फैनी चक्रवात के मद्देनजर रोकी गई भुवनेश्वर के लिये सभी रेल सेवाओं को रविवार को फिर से बहाल करेगा। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने ओडिशा में चक्रवात फैनी के टकराने के महज 24 घंटे बाद ही हावड़ा-चेन्नई मुख्यलाइन को साफ कर दिया है।

कोलकाता हवाई अड्डे पर सुबह नौ बजकर 57 मिनट पर विमानों का परिचालन बहाल हो गया। सियालदह और हावड़ा स्टेशनों पर ट्रेनों सेवाएं सामान्य हो चुकी हैं। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) ने हल्दिया और कोलकाता डॉक पर शनिवार सुबह नियमित परिचालन बहाल कर दिया।

बसपा के लिए नरम मोदी पर मायावती का प्रहार

वही वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर लोगों की मदद और आपदा राहत अभियान के लिए भुवनेश्वर पहुंचा। भारतीय तटरक्षक बल ने ओडिशा में फानी के टकराने के बाद तलाश और बचाव अभियान के लिए अपने जहाज और हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। जहाज और हेलीकॉप्टर समुद्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं को तलाशने में जुटे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com