Friday - 12 January 2024 - 8:38 PM

हाथरस गैंगरेप मामले में सोनिया ने की न्याय की मांग, कहा- मरने के बाद भी…

जुबिली न्यूज डेस्क

पुलिस द्वारा हाथरस गैंगरेप पीडि़ता का आधी रात में शव जलाए जाने के बाद से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। यूपी से निकलकर यह मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। पुलिस की लापरवाही की वजह से अब योगी सरकार घिरती नजर आ रही है।

इस मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार का जबर्दस्त घेराव किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को योगी सरकार पर सवाल उठाया था तो वहीं इस मामले में अब यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने योगी सरकार से सवाल किया है।

यह भी पढ़ें : ख़ाक हो जायेंगे हम तुमको ख़बर होने तक…

यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE

यह भी पढ़ें :  पीटीआई कवरेज को ‘देशद्रोही’ ठहराने वाले पत्र को प्रसार भारती बोर्ड ने नहीं दी थी मंजूरी

हाथरस गैंगरेप पीडि़ता के शव को आधी रात जलाए जाने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने न्याय की मांग की है और कहा है कि “हाथरस की निर्भया की मृत्यु नहीं हुई है, उसे मारा गया है।”

सोनिया गांधी ने सरकार से सवाल किया है कि “मरने के बाद भी इंसान की एक गरिमा होती है। हमारा हिन्दू धर्म उसके बारे में भी कहता है, मगर उस बच्ची को अनाथों की तरह पुलिस की ताकत के जोर से जला दिया गया।”

इधर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को हाथरस गैंगरेप मामले और आधी रात में अंतिम संस्कार कराए जाने को लेकर नोटिस भेजा है। मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस से चार सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा है।

यूपी पुलिस विपक्षी दलों से लेकर पूर्व पुलिस अधिकारियों की ओर से भी आलोचना का सामना कर रही है। पूर्व आईपीएस अधिकारी वीएन राय ने कहा कि पुलिस ने एक बेव पोर्टल से बातचीत में कहा कि पुलिस ने जो किया, उसमें संवेदनशीलता बरतनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें : एमनेस्टी : यूरोपीय संघ की चिंता के बीच गृह मंत्रालय ने क्या कहा ?

यह भी पढ़ें : LIC में 25 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार का ये है प्लान

यह भी पढ़ें : प्रेसिडेंशियल डिबेट : “शट अप” पर उतर आए ट्रंप और बाइडन 

वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजी दिलीप त्रिवेदी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि “जिस तरह से बॉडी को डिस्पोज़ किया गया है, उसे कोई डिफेंड नहीं कर सकता है। ये बिलकुल नहीं होना चाहिए था। कभी कभी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में ये देखा जाता है कि परिवार के मानने के बाद इस तरह की बातें कभी कभी देखने में आती हैं। हाथरस एक बहुत छोटा सा क़स्बा सा ही है। कोई शहर नहीं है। वहां ये संभव था कि जब परिवार माँग कर रहा है, और आपको भी लग रहा है कि कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है तो आप अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर उसका बंदोबस्त करते।”

यह भी पढ़ें : हाथरस गैंगरेप : पुलिस ने परिवार की मर्जी के खिलाफ आधी रात में किया पीड़िता का अंतिम संस्कार 

यह भी पढ़ें : आपके बच्चे की सेहत बिगाड़ सकता है बेबी डायपर

यह भी पढ़ें : कृषि कानून को निष्प्रभावी करने के लिए कांग्रेस सरकारें उठा सकती हैं ये कदम

लेकिन इन सबके बीच पुलिस की ओर से बयान आया है कि पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कराए जाने की खबरें फर्जी हैं और अंतिम संस्कार परिवार द्वारा पुलिस की देखरेख में कराया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com