Friday - 5 January 2024 - 8:44 PM

…तो इमरान खान को देना ही होगा इस्तीफा?

जुबिली न्यूज डेस्क

पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल चरम पर है। एकजुट विपक्ष को इस बात की पूरी उम्मीद है कि कल नेशनल असेंबली के अध्यक्ष पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने की इजाजत देंगे।

वहीं विपक्ष ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि अध्यक्ष ने प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार या इसमें देरी की तो वे सचिवालय पर धरना देंगे।

यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी के मामले में फंसे राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं इसराइल के प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में अब स्कूल में गीता पढ़ाने को लेकर बहस, जानिए क्या है पूरा मामला?

बताते चलें कि यहीं पर 22-23 मार्च को ओआईसी विदेश मंत्रियों का सम्मेलन भी प्रस्तावित है। यदि सोमवार को अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जाता है तो अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को सदन में मतदान होगा।

इस सबके बीच प्रधानमंत्री इमरान खान पर राजनीतिक दबाव बढ़ रहा है। खुफिया इनपुट से संकेत मिलता है कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और डीजी (आईएसआई) लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम सहित चार वरिष्ठतम पाकिस्तानी सेना जनरलों ने ओआईसी-एफएम सम्मेलन के बाद इमरान खान को प्रधानमंत्री का पद छोडऩे के लिए कहा है।

यहां तक कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के बहुप्रचारित तुरुप का पत्ता पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ भी सेना के साथ इमरान खान की ओर से मध्यस्थता करने में स्पष्ट रूप से विफल रहे हैं।

वहीं यह भी पता चला है कि जनरल शरीफ इमरान खान के कहने पर जनरल बाजवा से मिलने के लिए पाकिस्तान गए थे, लेकिन वे सेना प्रमुख को नहीं समझा सके।

यह भी पढ़ें : डायन बताकर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : रालोद के यूपी अध्यक्ष ने की आरोपों की बरसात फिर दे दिया इस्तीफ़ा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना अपने इस आकलन में एकजुट है कि इमरान खान को पद छोड़ देना चाहिए क्योंकि लगातार राजनीतिक उथल-पुथल पाकिस्तान के हित में नहीं है।

मालूम हो कि पाकिस्तान पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। सेना भी प्रधानमंत्री इमरान खान से यूक्रेन संकट पर अमेरिका और यूरोपीय संघ के खिलाफ अनावश्यक पॉट-शॉट लेने और जाहिर तौर पर अफगानिस्तान में पश्चिम में इस्लामाबाद के समर्थन के बावजूद उनकी और पाकिस्तान की अनदेखी के लिए नाराज है।

पाकिस्तानी सेना द्वारा ओआईसी सम्मेलन के बाद इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए कहने के साथ, विपक्षी नेताओं ने भी गतिविधि बढ़ा दी है।

वहीं इस्लामाबाद के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि इमरान खान जनरल बाजवा को भी बर्खास्त कर सकते हैं, क्योंकि पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने मार्च 1972 में कार्यवाहक सेना प्रमुख जनरल गुल हसन खान और वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल अब्दुल रहीम खान को बर्खास्त कर दिया था।

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान के सियालकोट में सेना के गोदाम के पास विस्फोट

यह भी पढ़ें :  बिहार के दो जिलों में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

हालांकि, जनरल बाजवा के लिए फिलहाल इस संभावना का कोई महत्व नहीं है। वर्तमान सेना प्रमुख ने राजनीति से दूरी बना ली है। वह पाकिस्तान के पूर्व स्विंग गेंदबाज की जगह लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com