Sunday - 7 January 2024 - 2:33 AM

… तो अमित शाह, गडकरी और पीयूष गोयल ने इटावा में लगवाई वैक्सीन !

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जहाँ बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं. वैक्सीन को ज़रूरी करार दिया गया है. बगैर वैक्सीनेशन देश से बाहर जाना संभव नहीं है वहीं उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में केन्द्रीय मंत्रियों के नाम से वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट जारी किये गए हैं.

इटावा से केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी हो गया तो स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ गई. इस मामले की शुरुआती जांच यह बताती है कि लक्ष्य को जल्दी हासिल करने के चक्कर में यह फर्जीवाड़ा किया गया है. इटावा में इतने फर्जी सर्टिफिकेट बनाए गए कि नाम तक कम पड़ गए तो सन्डे सिंह और मंडे सिंह के नाम पर सार्टिफिकेट जारी कर दिए गए. इटावा के सीएमओ डॉ. भगवान सिंह के संज्ञान में यह फर्जीवाड़ा है और उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जांच में जो भी दोषी मिला उसे किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा.

इटावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल के नाम पर वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट जारी किये गए हैं. हंगामा मचा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. उदय प्रताप सिंह ने यह कहकर पल्ला झाड लिया कि केन्द्र की आईडी हैक करके किसी ने सार्टिफिकेट बना लिए हैं.

इस केन्द्र से 12 दिसम्बर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृहमंत्री अमित शाह, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और नितिन गडकरी के नाम पर पहली डोज़ का सार्टिफिकेट बनाया गया. दूसरी डोज़ के लिए इन्हें छह मार्च की तारीख दी गई है. 12 दिसम्बर को रविवार था लेकिन फिर भी इतने महत्वपूर्ण लोगों को वैक्सीन लगाईं गई यह रिकार्ड बताता है.

जांच पड़ताल शुरू हुई तो अधिकारी भी हैरत में आ गए क्योंकि यहाँ तो स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण और नरेन्द्र के नाम पर भी सार्टिफिकेट जारी हो चुके हैं. प्रधानमंत्री और स्मृति ईरानी के पूरे नाम क्यों दर्ज नहीं किये गए यही सवाल फर्जीवाड़े की कहानी को सुना देता है. सार्टिफिकेट बनाने वाले को डर था कि नरेन्द्र के आगे मोदी भी लिख दिया तो फंस जाने का डर है. लेकिन सन्डे सिंह और मंडे सिंह कौन है यह सवाल तो पूछा ही जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : इंजीनियर के घर मिला 60 लाख कैश, दो किलो सोना और चांदी की ईंट

यह भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी से भी निकले सुकेश के सम्बन्ध

यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने बताया अखिलेश ने क्या किया था, मैंने क्या किया

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com