Tuesday - 29 October 2024 - 5:20 PM

अब छोटे कारोबारी SMS के जरिए भर सकेंगे GST रिटर्न

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की एक और प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। GSTN नेटवर्क ने कंपोजीशन टैक्सपेयर्स के लिए जिन पर देनदारी शून्य है, SMS के जरिए तिमाही रिटर्न भरने की सुविधा शुरू की है।

कंपोजीशन स्कीम के तहत कुल 17.11 लाख टैक्सपेयर्स रजिस्टर्ड हैं, इनमें से 20 फीसदी यानी 3.5 लाख टैक्सपेयर्स शून्य रिटर्न वाले हैं। इसका मतलब ये हुआ कि छोटे व्यापारी या छोटे बिजनेस हाउस जिनपर कोई GST बकाया या टैक्स की देनदारी नहीं है, अब एसएमएस भेजकर अपना जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकेंगे। उन्हें GST पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़े:तो क्या जरूरत के सामान में नहीं आता सैनिटरी पैड्स ?

ये भी पढ़े: अपहरण करने की कोशिश हुई नाकाम तो युवती को मारी गोली

ये भी पढ़े: रूसी कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या है अच्छी खबर ?

ये भी पढ़े: बीजेपी के पास वोट की कोई कमी नहीं रही, बस उसे मशीन से डलवाना है

हालांकि जिन कारोबारियों पर टैक्स की देनदारी है, वो इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकेंगे। ऐसे टैक्सपेयर्स फॉर्म GST CMP-08 में SMS के जरिए शून्य स्टेटमेंट भर सकंगे, उन्हें GSTN के पोर्टल पर जाकर लॉग-इन नहीं करना होगा।

CMP-08 एक तिमाही स्टेटमेंट होता है जिसे कंपोजीशन टैक्सपेयर्स को भरना होता है। SMS के जरिए टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करना है GSTN ने इसका भी तरीका बताया है।

SMS के जरिए कैसे भरे GST रिटर्न

  • असेसी को अपने मोबाइल में ‘NIL <space>C8<space>GSTIN<space>Return Period’ टाइप करना होगा और उसे 14409 पर भेजना होगा।
  • SMS भेजने के बाद टैक्सपेयर को 6 डिजिट का वेरिफिकेशन कोड उसके मोबाइल पर आएगा।
  • इस 6 डिजिट कोड को दोबारा 14409 पर भेजना होगा, ताकि NIL फॉर्म CMP-08 कंफर्म हो सके।
  • GST पोर्टल टैक्सपेयर्स को मोबाइल, ई- मेल पर Application Reference Number (ARN) भेजेगा।
  • टैक्सपेयर GST पोर्टल पर फॉर्म CMP-08 का स्टेटस देख सकता है, जहां पर ये ‘Filed’ दिखेगा।
  • अगर टैक्सपेयर ने बताए गए तरीके से SMS नहीं भेजा, तो उसका रिटर्न दाखिल नहीं होगा।

ये भी पढ़े:मायावती को क्‍यों फायदा दिला रही है बीजेपी

ये भी पढ़े:तो क्या मार्च तक मिल सकता है फ्री में अनाज और कैश!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com