Sunday - 7 January 2024 - 3:51 AM

कोयबंटूर में छिपे हैं लश्कर के छह आतंकवादी, अलर्ट

न्यूज डेस्क

भारत के लिए आतंकवाद नासूर बन चुका है। लाख जतन के बावजूद इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है। आतंकवादी किसी न किसी तरह से भारत को अस्थिर करने के लिए जुटे रहते हैं।

गुरुवार से तमिलनाडु का कोयबंटूर अस्थिर है। तमिलनाडु पुलिस को खूफिया जानकारी मिली है कि यहां आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादी कोयबंटूर में रह रहे हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।

गुरुवार को पुलिस ने राज्य भर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जानकारी खासतौर से कोयबंटूर शहर को लेकर मिली है।

यह अलर्ट गुरुवार को 11.30 बजे के आसपास सभी शहर के पुलिस आयुक्तों और अधीक्षकों को भेजा गया था, जिसमें कहा गया है कि एक समूह जिसमें एक पाकिस्तानी और पांच श्रीलंका के तमिल मुस्लिम शामिल हैं उन्होंने खुद को हिंदू बताया है और वह राज्यभर में आतंकी हमले करने की फिराक में हैं।

अलर्ट में बताया गया है कि छह में से एक आतंकी पाकिस्तान का है, जिसकी पहचान ईलयास अनवर के तौर पर हुई है। बताया है कि सभी ने हिंदू वेश में अपने माथे पर विभूति और टीका लगाया हुआ है। अलर्ट के बाद से पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। संवेदनशील इलाकों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष पेट्रोलिंग की जा रही है।

खुफिया जानकारी के अनुसार आतंकवादियों के निशाने पर महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रतिष्ठान और पूजा केंद्र, पर्यटन स्थल और विदेशी दूतावास हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

यह भी पढ़ें : क्या मोदी मय हो रही है कांग्रेस

यह भी पढ़ें :  ‘क्योंकि दाह संस्कार या दफनाने की जगह देना हमारी प्राथमिकता में है’

घुसपैठियों का पता लगाने के लिए सभी जिलों और तटीय क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों को घाट और नावों की आवाजाही पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है जबकि यूनिट के अधिकारियों को मछुआरों को खतरे के बारे में सचेत करने के लिए कहा गया है।

पुलिस में मौजूद सूत्रों का कहना है कि गुरुवार रात को गहन तलाशी अभियान चलाया गया था, जिसमें पुलिस थानों, पूजा केंद्रों, लॉज और सार्वजनिक स्थानों पर छापे मारे गए। तलाशी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : क्या मोदी मय हो रही है कांग्रेस

यह भी पढ़ें :  योगी राज में बच्चों को नमक के साथ खानी पड़ रही है रोटी, देखें VIDEO

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com