Sunday - 7 January 2024 - 9:11 AM

क्या मोदी मय हो रही है कांग्रेस

न्‍यूज डेस्‍क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यशैली और देशहित में उठाए कई कदमों से देश की जनता दिल जीत लिया है, इसका प्रमाण लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत और देश के 29 राज्यों में से 16 में बीजेपी सरकार बनने के बाद मिल चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जातीय और धार्मिक सियासी समीकरणों को तोड़ते हुए जनता का विश्वास जीता और उनके दिल में जगह बनाई।

इस बीच कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल मोदी सरकार की अधिकतर योजनाओं पर उंगली उठाने से पीछे नहीं हटे। हालांकि हाल के दिनों में जिस तरह से कांग्रेस नेताओं ने मोदी के सुर में सुर मिलाया है उससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या कांग्रेसी भी मोदी मय होते जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना की। लेकिन इस उलट कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की और समर्थन भी किया।

पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के करीबी और मध्य प्रदेश के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरियाणा के दीपेंद्र हुड्डा, महाराष्ट्र के मिलिंद देवड़ा से लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी तक कई नेताओं ने अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन किया है।

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ ही रायबरेली से विधायक अदिति सिंह ने भी पार्टी के रुख से इतर अपनी राय रखी है। ट्विटर पर अदिति सिंह ने हैशटैग आर्टिकल 370 के साथ ‘युनाइटेड वी स्टैंड, जय हिंद’ लिखा। इस पर एक ट्विटर यूजर ने उनसे सवाल दागा कि आप तो कांग्रेसी हैं, जिसके जवाब में उन्होंने लिखा, ‘मैं एक हिंदुस्तानी हूं’।

इससे पहले कांग्रेस के कई नेता मोदी के कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और आगे भी इसकी प्रबल संभावना है कि कुछ नेता पार्टी छोड़ मोदी के साथ जुड सकते हैं। अभी हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी के कार्यों की सराहना की है। उन्होंने अपने दल के नेताओं को हिदायत दी और कहा कि हर समय मोदी सरकार की आलोचना करना ठीक नहीं हैं।

एक किताब के विमोचन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक जयराम रमेश ने कहा कि ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली में हमेशा नकारात्मक चीज देखना, या फिर उनके द्वारा किए गए काम को कोई तवज्जो नहीं देना और सिर्फ उनकी इमेज पर निशाना साधने से कोई फायदा नहीं होगा। विपक्ष को इस बात को समझना चाहिए।’’

जयराम रमेश ने चर्चा के दौरान मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया और उनका लाभ भी बताया। जयराम रमेश ने कहा कि 2014 से 2019 तक मोदी सरकार ने बिजली के क्षेत्र में, उज्ज्वला योजना के जरिए लाखों लोगों को फायदा पहुंचाया है, यही कारण है कि लोगों ने उनपर विश्वास जताया और विपक्ष को इस बात को स्वीकार करना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी उस भाषा में बात करते हैं, जो भाषा लोग आसानी से समझते हैं। हमें ये भी मानना होगा कि जो काम लंबे समय से नहीं हुआ, वो उनके पहले कार्यकाल में हुआ। यही कारण है कि उनके काम को स्वीकार किए बिना आप उनका मुकाबला नहीं कर सकते हैं। सिर्फ उनकी बुराई करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान किसानों की समस्या की बात की। लोगों ने भी माना कि किसानों की समस्या है लेकिन करोड़ों की संख्या में लोग ये मानने के लिए तैयार नहीं थे कि इस समस्या का कारण नरेंद्र मोदी हैं, जिसका नतीजा हमें चुनाव में देखने को मिला।


जयराम रमेश के अलावा अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कुछ ऐसी ही बातें ट्विटर पर लिखी। सिंघवी ने लिखा कि मोदी की नकारात्मक छवि पेश करने से कोई फायदा नहीं होगा, वह देश के प्रधानमंत्री हैं और ऐसा करने से उन्हें ही फायदा होता है। मोदी सरकार की उज्जवला स्कीम अच्छी योजनाओं में से एक हैं।

जयराम और अभिषेक जिस तरह से मोदी सरकार की योजनाओं की गुणगान कर रहे हैं और जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र हुड्डा, मिलिंद देवड़ा मोदी के कार्यों का समर्थन कर रहे हैं उससे सवाल उठ रहा है कि कहीं कांग्रेस भी तो मोदी मय नहीं हो रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com