Friday - 5 January 2024 - 6:07 PM

योगी राज में बच्चों को नमक के साथ खानी पड़ रही है रोटी, देखें VIDEO

न्‍यूज डेस्‍क 

हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि कक्षा 8वीं तक मिलने वाले दोपहर के भोजन में बगीचे में उगाई गई एक सब्जी या फल शामिल करना अनिवार्य होगा, जिसके बाद योगी सरकार ने स्कूलों में मिड डे मील का मेन्यू पहले ही तय कर दिया है। लेकिन इस बीच सरकारी योजनाओं की पोल खोलने वाली तस्‍वीर समाने आई है।

जहां एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नमक के साथ रोटी खिलाई जा रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद योगी सरकार की आलोचना हो रही है। वहीं अपनी किरकिरी होने के बाद योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍कूल के टीचर को सस्‍पेंड कर दिया है और मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, मिर्जापुर के हिनौता के प्राइमरी स्कूल में बच्चे मिड डे मील (दोपहर का भोजन) में नमक के साथ रोटी खाते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले को जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ने शिक्षक और सुपरवाइजर की लापरवाही बताया है।

डीएम ने बताया कि मिड डे मील में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक मुरारी और न्याय पंचायत समन्वयक को निलंबित कर दिया गया। प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है।

बीएसए ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है, जिसे तीन दिनों के अंदर जांचकर आख्या देने को कहा गया है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। जांच समिति में डीसी एमडीएम, बीईओ राजगढ़ व हलिया शामिल हैं।

बताते चले कि बेसिक शिक्षा में बच्चों की शिक्षा और मिड डे मील पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। नियमानुसार बच्चों को मेन्यू के हिसाब से रोजाना खाना दिया जाना चाहिए। मेन्यू के हिसाब से खाना देना तो दूर की बात बच्चों को रोटी के साथ नमक परोसा जा रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि ऐसे कैसे देश का भविष्‍य सहीं दिशा में बढ़ेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com