Sunday - 7 January 2024 - 6:12 AM

दिल्ली में खुली दुकानें, मेट्रो भी चली

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी की वजह से बंद दिल्ली धीरे-धीरे खुलने लगी है। 10 मई के बाद दिल्ली में आज मेट्रो ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया।

केजरीवाल सरकार दिल्ली को धीरे-धीरे खोल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में कुछ गतिविधियां शुरू हो रही हैं लेकिन कोरोना से बचाव के सभी साधन अपनाना जरूरी है।

फिलहाल मेट्रो 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ ही चलेगी और 10 से 15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी। वहीं, ऑड-ईवन के आधार पर भी दुकानें खुलना शुरू होंगी।

ये भी पढ़े:CM केजरीवाल ने PM मोदी से पूछ लिया बड़ा सवाल 

ये भी पढ़े: UP: अब सिर्फ चार जिलो में हैं कोरोना कर्फ्यू 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि कोरोना से बचना भी है और अर्थव्यवस्था पटरी पर भी लानी है।

जिम, स्पा और सैलून रहेंगे बंद

केजरीवाल ने शनिवार को तालाबंदी में और छूट देने की घोषणा करते हुए कहा था कि सोमवार से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी तथा बाजार और मॉल ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे।

सरकार ने गली-मोहल्ले की सभी दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी है, नई रियायतों के साथ शराब की दुकानें भी खुल जाएंगी।

हालांकि सिनेमा, थियेटर, रेस्टोरेंट (होम डिलीवरी और सामान ले जाने को छोड़कर), बार, जिम, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लर अगले आदेश तक अभी बंद ही रहेंगे।

ये भी पढ़े: बंगाल : महुआ मोइत्रा ने किसको ‘अंकलजी’ कहकर संबोधित किया

ये भी पढ़े: फेसबुक पर लौटने में दिलचस्पी नहीं ले रहे ट्रंप 

मनोरंजन और ऐसी ही अन्य सुविधाओं से संबंधित दुकानों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के जरिये डिलिवरी की भी इजाजत होगी।

मालूम हो अप्रैल में जहां दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रोजाना नए मामले 10 हजार से भी अधिक आ रहे थे, वहीं, रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 381 ही नए मामले सामने आए।

वहीं सोमवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात की जाए तो 24 घंटों में 1,00,636 नए मामले सामने आए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com