Saturday - 6 January 2024 - 11:00 PM

SC की फटकार- ‘मजाक बना रखा है, आरोप मढ़ने के बजाए काम करें’

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में फैले प्रदूषण के मसले पर पंजाब और हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए पराली जलाने पर एक्शन लेने की बात कही है। कोर्ट ने कहा कि केन्द्र के हलफनामे के अनुसार पराली जलाने के मामले में पंजाब में सात प्रतिशत वृद्धि हुई है जबकि हरियाणा में इसमें 17 प्रतिशत की कमी आई है।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पराली जलाने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि हर साल ऐसे नहीं चल सकता। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए दिल्ली- एनसीआर प्रदूषण की स्थिति पर कहा कि क्या हम इस वातावरण में जी सकते हैं? हम इस तरह नहीं जी सकते।

ये भी पढ़े: बकरी चराने गई नाबालिग से अधेड़ अक्सर करता था…

कोर्ट ने कहा कि अब अपने घरों में भी कोई सुरक्षित नहीं है, यह अत्याचार है। कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा कि एक- दूसरे पर आरोप मढ़ने की बजाए इस समस्या का हल मिलकर निकाले। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप लोगों ने इस गंभीर मामले को मजाक बना रखा है।

सोमवार को दिल्ली में फैले प्रदूषण पर टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हर साल दिल्ली चोक हो जाती है और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को जीने का अधिकार है, एक पराली जलाता है और दूसरे के जीने के अधिकार का उल्लंघन करता है।

‘दिल्ली की आबोहवा साल दर साल और दमघोंटू होती जा रही है और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। हर साल यह हो रहा है और 10-15 दिनों से लगातार ऐसा हो रहा है। कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि इसे रोक पाने में नाकाम अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए।

ये भी पढ़े: CEO के थे कंपनी के कर्मचारी से सम्बन्ध, ऐसे चुकानी पड़ी कीमत

कोर्ट ने तंज कसते हुए कहा कि क्या पंजाब/ हरियाणा में प्रशासन बचा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकारें हर चीज का मजाक बना रही हैं। हम ऊपर से लेकर नीचे तक सब की जिम्मेदारी तय करेंगे।

बता दें कि दिवाली के बाद से दिल्ली में वायुगुणवत्ता सूचकांक लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। आज यानी सोमवार को दिल्ली का वायुगुणवत्ता सूचकांक 900 के पार पहुंचा हुआ है। सुबह 7 बजे दिल्ली में प्रदूषण इंडेक्स 708 दर्ज किया गया है। दिल्ली के लोधी रोड एरिया में यह इंडेक्स 500 के पास था।

ये भी पढ़े: Yogi सरकार ऑड-ईवन को UP में लागू करने जा रही है !

इसके अलावा दिल्ली प्रदूषण का स्तर बढ़ कर आज खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सुबह 7 बजे दिल्ली में प्रदूषण इंडेक्स 708 दर्ज किया गया है। वजीरपुर में वायु गुणवत्ता सूंचकांक 919, आनंद विहार में 924, नोएडा सेक्टर 62 में 751 तो वहीं वसुंधरा में 696 दर्ज किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com