Saturday - 6 January 2024 - 5:20 AM

जयन्ती पर याद किये गए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अखण्ड भारत के निर्माण में भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर उनके योगदान को नई पीढ़ी को परिचित कराने के क्रम में कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर के भारतीय भाषा विकास प्रकोष्ठ और एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।

आज 29 अक्टूबर को सरदार पटेल और अखण्ड भारत: स्वप्न से संकल्प तक शीर्षक पर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से विषय व्याख्यान आयोजित किया गया। संस्था की प्राचार्या प्रोफ़ेसर (डॉ.) दिव्या नाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में लेफ्टीनेंट (डॉ.) मीनाक्षी लोहनी ने उपस्थित सभागार और ऑनलाईन श्रोताओं का स्वागत किया तथा होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में सभी को अवगत कराया।

मुख्य विषय वक्ता के रूप में महाविद्यालय के बी.एड.विभाग प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने सरदार पटेल के जीवन दर्शन और व्यक्तित्व के उन आयामों की व्याख्या की जिसके कारण लौह पुरुष ने 565 रियासतों को एकता के सूत्र में बांधकर अखण्ड भारत को स्थापित किया था।

यह भी पढ़ें : सोनेलाल पटेल के परिवार में जंग तेज़, अनुप्रिया पटेल के पति पर गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें : लालू का एलान उपचुनाव जीतते ही गिरा देंगे नीतीश सरकार

यह भी पढ़ें : अमित शाह को यूपी में दूरबीन से भी नहीं दिखता कोई बाहुबली

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ

कार्यक्रम का संचालन एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति की मुख्य सलाहकार डॉ. शिल्पी द्वारा तथा भारतीय भाषा विकास प्रकोष्ठ की मुख्य सलाहकार डॉ. रश्मि कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका डॉ. दीप्ति बाजपेयी तथा वरिष्ठ आचार्य डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम को तकनीकी निर्देशन दिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com